मुंगेली। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में मुंगेली छतौना की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 में से 100 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रच दिया है। खास बात यह भी है कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए प्रज्ञा ने यह कमाल किया है। शुरू से ही मेधावी रही प्रज्ञा कश्यप ने जरहागांव शासकीय स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की है। छतौना में रहने वाली प्रज्ञा कश्यप के पिता भी कवर्धा में शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। टीसीपी 24 से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले साल गर्मी की छुट्टी से ही पढ़ाई की शुरू कर दी थी। वह नियमित रूप से सभी सब्जेक्ट को एक-एक घंटे का समय देती थी । उसने पूरे साल 6 घंटे पढ़ाई की और परीक्षा के दौरान इसे बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया।
Post Top Ad
Tuesday, June 23, 2020

Home
छत्तीसगढ़
सरकारी स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने किया कमाल, सौ प्रतिशत अंक हासिल कर रचा इतिहास
सरकारी स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने किया कमाल, सौ प्रतिशत अंक हासिल कर रचा इतिहास
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)