रायपुर। फिल्म चमन बहार के बाद लोरमी क्षेत्र का पान दुकान पूरे देश में चर्चा में है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को जब 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किया तो एक बार फिर लोरमी क्षेत्र का एक और पान दुकान चर्चाओं में आ गया। मुंगेली जिले के लोरमी के पास ग्राम गीदहा-लिम्हा में रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र टिकेश वैष्णव ने पूरे प्रदेश में अव्वल आकर अपना झंडा गाड़ दिया है। टिकेश के पिता शिव कुमार वैष्णव एक छोटे से पान की गुमटी चलाते हैं, लेकिन इसे अपनी राह का रोड़ा ना मानते हुए टिकेश ने अपनी मेधा शक्ति से खुद की एक अलग पहचान कायम कर ली। जिले के लोरमी के पास ग्राम गीदहा-लिम्हा में रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र टिकेश वैष्णव ने पूरे प्रदेश में अव्वल आकर अपना झंडा गाड़ दिया है। टिकेश के पिता शिव कुमार वैष्णव एक छोटे से पान की गुमटी चलाते हैं, लेकिन इसे अपनी राह का रोड़ा ना मानते हुए टिकेश ने अपनी मेधा शक्ति से खुद की एक अलग पहचान कायम कर ली।
Post Top Ad
Tuesday, June 23, 2020

पान दुकान चलाने वाले के बेटे ने किया 12वीं में टॉप
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)