क्वारेंटाईन सेंटर किसी भी तरह से परेशानी ना हो इसके लिए 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध
बसना। सरायपाली अनुविभाग के अंतर्गत कोरोना से संदिग्ध एवं संक्रमित गर्भवती माताओं के लिए तहसील मुख्यालय सरायपाली एवं बसना में अलग से क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था की गई हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि इस क्वारेंटाईन सेंटर में विशेषकर गर्भवती माताओं को रखा जाएगा। जिससे गर्भवती माताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस सेंटर में चिकित्सक के अलावा महिला स्वास्थ्यकर्ता हमेशा रहेंगी। जो समय-समय पर गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच करेंगे।