अंबिकापुर में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
रायपुर। कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ में एक और मौत हो गई है। रायपुर एम्स में भर्ती 19 वर्षीय लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है। एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर मौत की पुष्टि की है। युवती को 1 जून को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था। 19 वर्षीय युवती ब्लड कैंसर से भी पीड़ित थी। एम्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है। वही अंबिकापुर जिले में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज उदयपुर ब्लॉक के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में ये श्रमिक रह रहे थे। 2 महिलाओं और 3 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज नेपाल, विशाखापट्टनम और महाराष्ट्र से यहां आए थे। सीएमएचओ सरगुजा ने नए मामलों की पुष्टि की है।