इन्स्टॉल हुई ट्रू-नॉट मशीन, जुलाई के पहले हफ्ते से महासमुंद जिले में ही होगी कोरोना की जांच - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 27, 2020

इन्स्टॉल हुई ट्रू-नॉट मशीन, जुलाई के पहले हफ्ते से महासमुंद जिले में ही होगी कोरोना की जांच

महासमुंद। कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल की शुरूआत करने के बाद अब जल्द ही कोविड-19 के उपचार में एक और सुविधा जुड़ने जा रही है। जुलाई माह के पहले सप्ताह से जिले के कोरोना संदिग्धों और संक्रमित मरीजों दोनों की जांच जिला स्तर पर ही की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 27 जून 2020 को गोवा की अनुबंधित कंपनी ने जिला चिकित्सालय के कोविड सेक्शन में एक नग ट्रू-नॉट मशीन इंस्टाल की है। जिसकी क्षमता प्रतिघंटा चार नमूना जांच करने की है। इसके शुरू होते ही कोरोना के नमूने जांच के लिए राजधानी भेजे जाने की बाध्यता भी समाप्त हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एक और ट्रू-नॉट मशीन भी लगाई जाएगी। जिसके बाद नमूने जांचने का काम दो-गुना रफ्तार से किया जाना संभव हो सकेगा। इस दौरान सिवल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने मशीन इंस्टाल करने वाले कलकत्ता के इंजीनियर शुभादीप शीत से उपयोग संबंधी पूरी जानकारी ली और बताया कि वर्तमान में जिले के पैथोलॉजी स्टाफ और चुनिंदा लैब तकनीशियनोें को आईआरएल रायपुर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभाग ने जुलाई माह के पहले हफ्ते से कोविड-19 के सैंपल जांच करने के लिए तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है। मशीन इन्स्टॉलेशन के समय कोरोना में ड्यूटीरत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी-कर्मचारियों में जिला कार्यक्रम समन्वयक उत्तम श्रीवास, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर विनय नाग, मैडिकल लैब टैक्नोलॉजिस्ट उमेश ठाकुर एवं एसटीएलएस अरविंद सिदार ने उपस्थित रह कर जांच संबंधी डेमो का पूर्वाभ्यास किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer