नई दिल्ली. अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार समेत बैंक कई महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देकर उनपर कर्ज के बोझ को कम किया है. एसबीआई ने कहा कि वह 10 जून से अपनी फंड की मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड इंटरेस्ट रेट (एमसीएलआर) में कटौती करेगा. बता दें कि एसबीआई ने लगातार 13वीं बार एमसीएलआर में कटौती किया है. एसबीआई ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नई दरें 10 जून 2020 से लागू हो जाएंगी. एसबीआई ने मॉजिर्नल कॉस्ट आॅफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद एक साल का एमसीएलआर घटकर 7 फीसदी हो गया है. इसके साथ ही, एसबीआई ने बेस रेट में भी 75 आधार अंकों की कटौती किया है. एसबीआई ने एक बयान में बताया कि इस कटौती के बाद बेस रेट 8.15 फीसदी से घटकर 7.40 फीसदी हो गया है. इसे भी 10 जून से लागू कर दिया जायेगा.
Post Top Ad
Tuesday, June 9, 2020

बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, कल से घटेगी आपकी एटक
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)