केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, पूरे देश से मंडी शुल्क खत्म - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 9, 2020

केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, पूरे देश से मंडी शुल्क खत्म

नई दिल्ली । 14 करोड़ किसानों के हितों को ध्यान में रखकर मोदी कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसला लिया। इसमें मंडी शुल्क खत्म कर दिया गया, जिसका सीधा लाभ किसानों को होगा। इस फैसले क्षेत्र के किसानों ने सराहना की, क्योंकि अब किसान अन्य प्रदेशों में भी अपना सामान बेच सकेगा। किसान सोहन पाल का कहना है कि फैसले से किसानों को लाभ होगा। अब किसान को मंडी के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
वह कहीं पर भी अपना सामान बेच सकेगा। किसान खुशीराम का कहना है की मंडी शुल्क खत्म होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। सरकार द्वारा दिए गए इस लाभ से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। किसान सहदेव का कहना है कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं। अब भंडारण करने की सीमा भी नहीं रहेगी।कहा कि अब किसान कही भी,और मनचाही कीमत पर अपना उत्पाद बेच सकेगा।किसान रविंदर हट्टी का कहना है कि इससे बड़े किसानों को लाभ होगा। सरकार को किसानों के लिए खेत से ही फसल बेचने की व्यवस्था लागू करें। हालांकि लाइसेंस राज खत्म होने से किसानों को लाभ मिलेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer