बसना। पूज्य पनिका समाज के द्वारा विकास खण्ड बसना क्षेत्र अंतर्गत सभी कबीर आश्रम में परम पूज्य आद सद्गुरु कबीर साहेब जी का प्राकट्य पर्वोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास व सादगीपूर्ण वातावरण में सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष कोरोना वायरस कोविड 19 महामारी के चलते सादगी व शांति व्यवस्था के साथ प्रात: ध्वजारोहण और संध्या के समय संध्या आरती कर सद्गुरु की पूजा अर्चना महंत श्री प्रेमदास जी व सामाजिक जनो के द्वारा की गई। आदि कबीर पंथी पूज्य पनिका समाज बसना के खण्ड अधिपति मलिन दास,परिक्षेत्र अध्यक्ष जगदीश दास बसना ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी अवगत कराते हुए बताया कि सद्गुरु कबीर साहेब का पावन पर्व विगत सैकड़ों वर्षों से बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष अपने अपने घरों मे व आश्रमों मे लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाया गया।
पूर्व प्रखण्डाधिपति प्रदेश प्रतिनिधि सेवक दास दीवान ने कबीर साहेब की वाणी को आत्मसात करने पर बल दिया और कहा कि आज विषम परिस्थिति मे ही कबीर वाणी की जन मानस को जरूरत है। साहेब की साखी शबद दोहे सभी प्रासंगिक है।भीषण महामारी से उबरने कबीर की स्तुति करते हुए चिंतन करें। अपने आपको सुरक्षित रखें। शरण दास राजन ने पूज्य पनिका समाज के सम्माननीय बंधुओं,आमिन माताओं से अपील करते हुए बताया कि अंतर्मन से सद्गुरु को याद करें,निश्चित ही इस संकट से उबरेगे और स्थिति सामान्य होगी। शासन प्रशासन के दिशा निदेर्शों का आवश्यक रूप से पालन करें।
उक्त अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि सेवक दास दीवान,शरण दास राजन जिला निर्वाचन अधिकारी,आनंद दास ब्लाक सचिव, प्रदीप दास राजन ,विजय दास,जावा दास,धरमु दास,गगन राजन,भगवान दास,रमेश दास एवं वार्ड नं 10 के पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा पिंटू सहित पूज्य पनिका समाज के महंत,दीवान संत गण,आमिन मातायें सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
पूर्व प्रखण्डाधिपति प्रदेश प्रतिनिधि सेवक दास दीवान ने कबीर साहेब की वाणी को आत्मसात करने पर बल दिया और कहा कि आज विषम परिस्थिति मे ही कबीर वाणी की जन मानस को जरूरत है। साहेब की साखी शबद दोहे सभी प्रासंगिक है।भीषण महामारी से उबरने कबीर की स्तुति करते हुए चिंतन करें। अपने आपको सुरक्षित रखें। शरण दास राजन ने पूज्य पनिका समाज के सम्माननीय बंधुओं,आमिन माताओं से अपील करते हुए बताया कि अंतर्मन से सद्गुरु को याद करें,निश्चित ही इस संकट से उबरेगे और स्थिति सामान्य होगी। शासन प्रशासन के दिशा निदेर्शों का आवश्यक रूप से पालन करें।
उक्त अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि सेवक दास दीवान,शरण दास राजन जिला निर्वाचन अधिकारी,आनंद दास ब्लाक सचिव, प्रदीप दास राजन ,विजय दास,जावा दास,धरमु दास,गगन राजन,भगवान दास,रमेश दास एवं वार्ड नं 10 के पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा पिंटू सहित पूज्य पनिका समाज के महंत,दीवान संत गण,आमिन मातायें सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।