रायपुर । प्रदेश में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 147 मरीज मिले। इनमें कोरबा से ही 40 मरीजों की पुष्टी हुई। वहीं राजधानी रायपुर से 4, रायगढ़ से 18, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 14, जांजगीर से 8, राजनांदगांव व दुर्ग में 6-6, सरगुजा से 5, जशपुर व बालोद में 4-4, कवर्धा में 2 मरीजों की पहचान हुई। 31 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। इस बीच प्रदेश में मरीजों की संख्या 902 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 661 है। अब तक 237 लोग स्वस्थ हुए हैं।
रायपुर में जो नए मरीज मिले हैं, उनमें कबीरनगर, कांपा, मंदिरहसौद, गुढ़ियारी क्षेत्र के हैं। इनमें एक जिला अस्पताल की नर्स है। दूसरी मरीज ड्रेसर की बेटी है, जो हाल ही में दिल्ली से आई है। हेड कांस्टेबल मंदिरहसौद के हैं। गुढ़ियारी में मिले मरीज कैंसर का इलाज कराने मुंबई गया था। वहां से हाल ही में लौटा है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नर्स जिस वार्ड में सेवा कर रही थीं, वहां के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन करने के अलावा सैंपल लिया गया है।
कोरबा के कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर में 36 के अलावा जिले में 4 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां जांच शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार मजदूरों के क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है इसलिए लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बलरामपुर व कोरिया के केस नए नहीं बल्कि रिपीट थे।
रायपुर में जो नए मरीज मिले हैं, उनमें कबीरनगर, कांपा, मंदिरहसौद, गुढ़ियारी क्षेत्र के हैं। इनमें एक जिला अस्पताल की नर्स है। दूसरी मरीज ड्रेसर की बेटी है, जो हाल ही में दिल्ली से आई है। हेड कांस्टेबल मंदिरहसौद के हैं। गुढ़ियारी में मिले मरीज कैंसर का इलाज कराने मुंबई गया था। वहां से हाल ही में लौटा है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल में ड्यूटी के दौरान नर्स जिस वार्ड में सेवा कर रही थीं, वहां के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन करने के अलावा सैंपल लिया गया है।
कोरबा के कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर में 36 के अलावा जिले में 4 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वहां जांच शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार मजदूरों के क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है इसलिए लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बलरामपुर व कोरिया के केस नए नहीं बल्कि रिपीट थे।