अतिक्रमण को रोकने पालिका प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से खींचतान, फिर भी नहीं रुका अतिक्रमण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 22, 2020

अतिक्रमण को रोकने पालिका प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से खींचतान, फिर भी नहीं रुका अतिक्रमण

सुनील यादव, गरियाबंद। नगर के प्राथमिक शाला के सामने लग रहे सभी टपरी ठेला दुकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण किया गया । जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन व परिषद् के सभी प्रतिनिधियों ने इस अतिक्रमण को रोकने का भरसक प्रयास किया किंतु प्रशासन ने किसी की एक ना सुनी और आखिरकार अतिक्रमण जारी ही रखा गया। प्राथमिक शाला के सामने होटल, सेलून, जैसी छोटी छोटी दुकानों को खोलकर जीविकोपार्जन कर जीवन यापन कर रहे टेपरी व ठेलों को संचालित किया जा रहा था।
पर अचानक ही अतिक्रमण का गाज गिरने से छोटे छोटे दुकान के संचालकों ने विरोध किया था और अध्यक्ष सहित सभी ने अपना विरोध भी जताया पर प्रशासन द्वारा अपना काम निरंतर जारी रखते हुए अतिक्रमण कर बने झोपड़ियों को तोड़ ही दिया। पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन द्वारा आखिरकार प्रशासन के लिए निर्णय को स्वीकार करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे एक तरफा कार्यवाही  कुछ अधिकारियों के मनमर्जी तरीके से किए जा रहे व्यवहार पर सवाल खड़ा करता है । हालांकि प्रशानिक अमलों की ओर से आश्वस्त किया गया है कि अतिक्रमण से हटाए लोगों को व्यवस्थित किया जाएगा । अतिक्रमण कार्यवाही में नगर पालिका सीएमओ सुश्री संध्या वर्मा,तहसीलदार राकेश साहू,नायाब तहसीलदार कुसुम प्रधान,पुलिस प्रशासन से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव,व बड़ी संख्या में पुलिस जवान,तथा नगर पालिका परिषद से नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, आशिफ मेमन, रिखी राम यादव, वंश गोपाल सिन्हा, प्रहलाद सिंह ठाकुर (टिंकू) सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer