घरवालों को बंधक बनाकर चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 22, 2020

घरवालों को बंधक बनाकर चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े

बिलासपुर। देवरीखुर्द में रेलवे रिटायर्ड कर्मी के परिवार को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ गए  मामले में 1 नाबालिग सहित 2 आरोपी धरे गए है 1 अन्य आरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है । सीएसपी निमेष बरैया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 15 जून को देवरीखुर्द स्वामी मेडिकल स्टोर के पास रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी संजय मालेवार और उनका परिवार घर में  सोया हुआ था। देर रात में घर में घुसे चोरों ने दरवाजे की कुंडी चढ़ा दी और आराम से चोरी कर चलते बने । घर की सिटकनी को पाइप की सहायता से खोलकर चोर घर में घुसे थे, जहां मौजूद टेप रिकॉर्डर, माइक घड़ी ,मोबाइल, 10, 000 रु नगद ,पावर बैंक, चप्पल, सोने का लॉकेट व खाने-पीने की चीजें और मोटरसाइकिल से पेट्रोल तक चोरी कर ले गए थे। चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा तोरवा थाना में दर्ज कराई गई थी। इसी दौरान पुलिस को खबर लगी कि लिंगियाडीह का रहने वाला धीरेंद्र वैष्णव अपने नाबालिक साथी के साथ चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक ढूंढ रहा है संदेह के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई फिर खुलासा हुआ कि देवरीखुर्द में हुई चोरी में इन्ही का हाथ था, जिसके बाद पुलिस ने उन से अधिकांश सामग्री बरामद कर ली है । चोर ने स्वीकार किया कि बाइक से पेट्रोल भी उन लोगो ने ही निकाला था। घटना में लिप्त देवेंद्र वैष्णव फरार है। बरामद सामग्रियों की कीमत करीब? 30, 000 बताई जा रही है , वही नगदी को इन लोगो ने खर्च किया जाना बताया।

Post Bottom Ad

ad inner footer