हाथियों के मामले में समन्वय से काम करें, सीएम बघेल ने बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 17, 2020

हाथियों के मामले में समन्वय से काम करें, सीएम बघेल ने बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर। राज्य में वन्य प्राणियों के संरक्षण के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को उनके निवास कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. मुख्यमंत्री बघेल ने वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों के मामले में समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए. बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ही मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी अतुल शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण पाण्डेय, कैम्पा सीईओ व्ही श्रीनिवास राव, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि हाथी से जुड़े विषय पर चर्चा हुई कि किस प्रकार उन्हें सुरक्षित रखना है, जो कैजुअल्टी हुई है, उसके कारण क्या है. आने वाले समय में इसकी रोकथाम के लिए क्या किया जा सकता है. बैठक में लघु वनोपज के टीपी को खत्म करने का निर्णय हुआ है, उसको भी समाप्त किया जाएगा. अकबर ने कहा कि करंट से हाथी की मौत पर बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध तरीके से कनेक्शन पर करवाई हो. गौरतलब है कि धरमजयगढ़ में एक हाथी की मौत किसान द्वारा किसानी के लिए खिंचे गए बिजली के अवैध कनेक्शन से हुई है. उन्होंने कहा कि हाथियों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है. हाथी अब अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहे हैं. पहले ये सीमित जगहों पर विचरण करते थे.

Post Bottom Ad

ad inner footer