एक्शन मोड में नए एसएसपी, 6 थाने में 28 गुंडा और निगरानी बदमाशों की सूची तैयार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 3, 2020

एक्शन मोड में नए एसएसपी, 6 थाने में 28 गुंडा और निगरानी बदमाशों की सूची तैयार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए एसएसपी अजय यादव जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की कुंडली तैयार कराई जा रही है. रायपुर के 6 थाना इलाके में अपराध में लिप्त 28 गुंडा और निगरानी बदमाशों सूची बना ली गई है. जिसमें सबसे अधिक उरला थाना में 11 और तेलीबांधा थाने के 9 गुंडा-निगरानी बदमाश शामिल है.
दरअसल एसएसपी अजय यादव ने राजपत्रित अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए थे. जिसमें कहा गया था कि सभी थाना क्षेत्रों में 5 या 5 से अधिक अपराधों में शामिल अपराधियों की सूची तैयार किया जाए. जिस पर थाना प्रभारियों ने तत्काल अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पहले पकड़े गए अपराधियों के रिकार्ड की सूची तैयार की और एसएसपी कार्यालय भेजा है. जिन 6 थानों में 28 गुंडा और निगरानी बदमाशों की सूची तैयार की गई है, उनमें.

  • तेलीबांधा थाना- गुंडा 8, निगरानी 1
  • पुरानी बस्ती थाना - गुंडा 2
  • धरसींवा थाना - गुंडा 
  • उरला थाना - गुंडा 5, निगरानी 6
  • गुढ़ियारी थाना - गुंडा 3
  • खमतराई थाना - निगरानी 2

गुंडा बदमाशों की सूची 

  1. राजा नायडू पिता गणेशराम नायडू उम्र 33 साल साकिन रविग्राम तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  2. रोशन तांडेकर पिता यादोराम उम्र 30 साल साकिन कांशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  3. अजय उर्फ अज्जू पिता किशनदास मोटवानी उम्र 31 साल साकिन रविग्राम तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  4. मिलू उर्फ ओंकार पिता बुंदराम देवार उम्र 55 साल साकिन सुभाष नगर तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  5. बाला उर्फ राजू पिता विशेषर साहू उम्र 42 साल साकिन सुभाष नगर तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  6. दीपक उर्फ बब्बू बबलानी पिता मनसुख लाल बबलानी उम्र 24 साल साकिन शताब्दी नगर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  7. आकश उर्फ करिया चौहान पिता दानीराम चौहान उम्र 22 साल साकिन सुभाष नगर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  8. रॉकी उर्फ राकेश बबलानी पिता मनसुख लाल बबलानी उम्र 30 साल साकिन शताब्दी नगर थाना तेलीबांधा रायपुर.
  9. हितेश उर्फ राजा निमर्लकर पिता स्व0 दीनबंधु उम्र 20 साल साकिन भाठगाँव थाना पुरानी बस्ती रायपुर.
  10. घनश्याम सेन पिता संतोष सेन उम्र 19 साल साकिन अमरपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर.
  11. शाकील खान उर्फ बिल्लु पिता स्व० जोहर मोहम्मद उम्र 22 साल साकिन कुंरा थाना धरसींवा रायपुर.
  12. संजू उर्फ गोलू पिता शिव सोनी उम्र 23 साल साकिन शिकारी पारा बाजार चौक थाना उरला रायपुर.
  13. भोलाराम निषाद पिता गणपत राम निषाद उम्र 21 साल साकिन हीरानगर अछोली थाना उरला रायपुर.
  14. चन्दन भारती पिता पुनाराम भारती उम्र 21 साल साकिन बाजार चौक उरला थाना उरला रायपुर.
  15. मनहरण पुराण्डे पिता गोगो पिता पुम्मन पुराण्डे उम्र 25 साल साकिन सतनाम चौक थाना उरला रायपुर.
  16. झम्मन यादव उर्फ राजा पिता अशोक यादव उम्र 23 साल साकिन नागेश्वर नगर थाना उरला रायपुर.
  17. अर्जुन दास उर्फ छोटू ध्रुव पिता विनोद कुमार उम्र 27 साल साकिन विकास नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर.
  18. आशीष मिर्जा पिता उदय लाल मिर्जा उम्र 22 साल साकिन खालबाड़ा थाना गुढ़ियारी रायपुर.
  19. विनेश कुमार तुरकाने पिता दुर्गेश कुमार तुरकाने उम्र 24 साल साकिन खालबाड़ा थाना गुढ़ियारी रायपुर
  20. निगरानी बदमाशों की सूची 
  21. पृथ्वीराज मोगराज पिता सजमन मोगराज उम्र 38 साल साकिन विजय नगर थाना तेलीबांधा रायपुर
  22. शुभम पाण्डेय पिता महेन्द्र पाण्डेय उम्र 18 साल साकिन ईतवारी बाजार थाना उरला रायपुर
  23. दीपक वर्मा दादू पिता कोमल वर्मा उम्र 18 साल साकिन उरकुरा थाना खमतराई रायपुर
  24. दीपक सोनी उर्फ नानू सोनी उम्र 24 साल साकिन भनपुरी थाना खमतराई रायपुर 
  25. राजू साहू पिता दशरू साहू उम्र 20 साल रावाभाठा हाल- शिकारी पारा थाना उरला रायपुर
  26. अजय टण्डन उर्फ चिची पिता पीलाराम टण्डन उम्र 19 साल साकिन बेंद्री रोड थाना उरला रायपुर
  27. राकेश भारती उर्फ भांचा पिता मानसिंग भारती उम्र 20 साल साकिन बेरला हाल-सतनामी पारा थाना उरला रायपुर 
  28. जागेश्वर धुव पिता स्व० गजाधर ध्रुव उम्र 30 साल साकिन बाजार चौक मथुरा पारधी का मकान थाना उरला रायपुर
  29. मुलचन्द निषाद उर्फ मुजरिम पिता विश्वनाथ निषाद उम्र 20 साल साकिन बाल वाटिक चौक थाना उरला रायपुर


Post Bottom Ad

ad inner footer