जांजगीर में अवैध रेत खुदाई रोकने गए अफसरों को कार सहित हाइवा से कुचलने की कोशिश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 3, 2020

जांजगीर में अवैध रेत खुदाई रोकने गए अफसरों को कार सहित हाइवा से कुचलने की कोशिश

जांजगीर. धमतरी में जिला पंचायत सदस्य की रेत माफियाओं द्वारा पिटाई का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अवैध परिवहन व उत्खनन पर रोक लगाने के लिए गए अधिकारियों की कार पर हाइवा से ठोकर मारने का मामला सामने आ गया है। हाइवा चालक एसडीएम की कार को ठोकर मारकर भाग निकला।  इस हमले में एसडीएम व तहसीलदार बाल बाल बच गए। हाइवा का चालक मौके से भाग निकला।
जिले के रेत घाटों से वैसे तो 15 जून से रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लग गई है पर रेत माफिया सरकार के नियम को मान नहीं रहे हैं। जिन रेत घाटों की नीलामी नहीं हो पाई है, उन रेत घाटों से अवैध रूप से रेत रोज निकल रही है। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं। इससे हताश होने लगे हैं और इसी हताशा में अब वार भी करने लगे हैं। जांजगीर एसडीएम  बलौदा व जांजगीर क्षेत्र की नदियों में कार्रवाई कर रहीं हैं। पिछले दिनों उन्होंने बलौदा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, हाइवा व जेसीबी जब्त की थी। 

सरकारी गाड़ी पहचान लेते हैं इसलिए निजी गाड़ी से गए थे

नवागढ़ क्षेत्र के रेत घाटों से अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन की सूचना लगातार मिल रही थी। पिछले तीन-चार दिनों से  कार्रवाई की जा रही है। गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। किंतु रेत परिवहन करने वालों के मुखबिर लगे रहते हैं इसलिए सरकारी गाड़ी में जाने से बत्ती होने के कारण वे पहचान जाते हैं तथा तुरंत अलर्ट कर देते हैं इसलिए बुधवार की रात को हमारी टीम निजी गाड़ी से ही कार्रवाई करने के लिए निकले थे। मेरे साथ तहसीलदार प्रकाश साहू व पुलिस वालों की टीम थी। 11 बजे रात से  कार्रवाई शुरू की थी, अमोदा रेत घाट से रेत लेकर निकल रहे हाइवा के चालक ने हमारी कार को ठोकर मारने की कोशिश की। उस समय तहसीलदार ही गाड़ी चला रहे थे। ठोकर मारने के बाद ड्राइवर भाग निकला। फिर भी हमने रात भी कार्रवाई की है।

तस्करों पर कार्रवाई करे प्रशासन: विधायक चंदेल

एसडीएम की टीम की गाड़ी को ठोकर मारने के मामले में विधायक नारायण चंदेल ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी वाहनों को राजसात करें तथा जो भी इस घटना में शामिल है। उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में रेत माफिया हावी होते जा रहे हैं। 

घटना के बाद भी रात भर हुई कार्रवाई, हाइवा छोड़कर भागे ड्राइवर

हाइवा चालक द्वारा गाड़ी को ठोकर मारने के बाद भी अधिकारी डरे नहीं। रास्ते में रात भर उन्होंने कार्रवाई की। रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीम सड़क में डटी रही। इस दौरान 9 ट्रैक्टर, 3 हाइवा और एक जेसीबी को जब्त किया गया। इस दौरान हाइवा के चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गए। ऐसी गाड़ी को भी थाना तक लाने के लिए अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ी।

ट्रैक्टर पकड़ने वाले नायब तहसीलदार से की गाली गलौज

एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि जांजगीर के प्रशिक्षु नायब तहसीलदार आशीष पटेल भी उनकी टीम में रात में थे। उनके साथ कलेक्टोरेट के पीछे जादू साहू नामक युवक ने गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार भी किया है। वह नायब तहसीलदार को चमका रहा था कि उन्होंने कैसे उसके ट्रैक्टर को पकड़ लिया। उसके खिलाफ भी थाना में शिकायत की जा रही है। पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही है।  

Post Bottom Ad

ad inner footer