पीएम मोदी बोले- भारत में निवेश के शानदार अवसर, हम बढ़ेंगे तो दुनिया बढ़ेगी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 23, 2020

पीएम मोदी बोले- भारत में निवेश के शानदार अवसर, हम बढ़ेंगे तो दुनिया बढ़ेगी


Prime Minister Narendra Modi to address the nation at 4 PM Tuesday ...
नई दिल्ली । यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के गठन के 45 वर्ष पूरे होने पर इंडिया आइडियाज सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन को पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, हम सब इस बात पर सहमत हैं कि दुनिया को एक बेहतर भविष्य की जरूरत है। हम सभी को मिल कर भविष्य को आकार देना होगा। मैं पूरी निष्ठा के साथ भरोसा करता हूं कि भविष्य को लेकर हमारा दिृष्टकोण मुख्य रूप से मानव केंद्रित होना चाहिए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशन और पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है। भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। भारत में हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22 प्रतिशत से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है।
हमारी कंपनियां चिकित्सा-प्रौद्योगिकी, टेलीमेडिसिन और डाइग्नोसिस में भी प्रगति कर रही हैं। भारत आपको रक्षा और अंतरिक्ष में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है। हम रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए थ्क्प् कैप को 74ः तक बढ़ा रहे हैं। 2019-20 में भारत में थ्क्प् प्रवाह 74 बिलियन अमरीकी डॉलर था। यह पिछले वर्ष से 20ः ज्यादा है। अप्रैल और जुलाई के बीच भारत ने 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश आकर्षित किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer