महासमुंद। शनिवार जिले में मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर लेकर आई है। सीनियर पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राठौर (55) का निधन हो गया। निधन से पूरे मीडिया में शोक की लहर है। बतादें हेमंत राठौर 90 के दशक में पत्रकारिता में कदम रखे थे। वे स्वदेश अखवार से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका जन्म 11 जनवरी 1965 में हुआ था। 17 जनवरी 2020 को उन्होंने फेसबुक में अंतिम पोस्ट योग शिविर को लेकर किया गया है। बतादें महासमुंद जिले में योग शिविर को लाने में स्व हेमंत राठौर की अहम भूमिका रही है। परिजनों के अनुसार स्व हेमंत राठौर का अंतिम संस्कार आज शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे तोषण राठौड़, पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज महेंद्र राठौड़, नोटरी भूपेंद्र राठौड़, फूड इंस्पेक्टर कुशाल राठौड़ के अनुज थे। पांच भाइयों में सबसे छोटे हेमंत राठौड़ के भरे पूरे परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। श्री राठौड़ का उपचार बॉम्बे हॉस्पिटल में चल रहा था। दो जुलाई को शाम को वे बॉम्बे से महासमुन्द लौटे थे। वे पूरी तरह स्वस्थ थे। आज सुबह उनका स्वास्थ्य बिगड़ा। उपचार के लिए चिकित्सक को स्टेशन रोड स्थित निवास में बुलाया गया। इस बीच अचानक वे चल बसे। डॉ विमल चोपड़ा आॅक्सीजन लेकर पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और सरल स्वभाव वाले पत्रकार साथी को खोकर मीडिया जगत स्तब्ध है। विधि के विधान के समक्ष नतमस्तक होकर राठौड़ जी के साथ बिताए पल को याद कर सभी भाव विभोर हो रहे हैं।
Post Top Ad
Saturday, July 4, 2020

महासमुंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं पत्रकार हेमंत राठौर का निधन
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)