मोटरसाइकल-कार के भिड़ंत में नगर सैनिक की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 2, 2020

मोटरसाइकल-कार के भिड़ंत में नगर सैनिक की मौत

रात्रि में नगर के मुख्य तिरंगा चौंक में हुआ हादसा 

गरियाबंद। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य तिरंगा चौंक में कार व मोटरसाइकल के बीच भिड़ंत हो गई मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना रात्रि में तकरीबन ग्यारह से बारह बजे के बीच की बताई जा रही है। जब राजपाल नेताम उर्फ अज्जू वार्ड न.4 में सोसायटी के सामने का रहने वाला है। जो कि गरियाबंद में नगर सैनिक में पदस्थ था जो रात्रि में तकरीबन 11/12 के बीच घर जाने के लिए थाने की ओर से अपने पल्सर बाइक से घर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि उसी बीच छुरा रोड की ओर से तेज गति से कार भी आ रही थी कार से जब अज्जू नेताम की बाइक टकराई तो बाइक सवार हवे में उड़ कर दूर जा गिरा प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर सायकल के परखच्चे उड़ गए और कार के डिस्क भी बेंड हो गए ।
इस घटना में कार में दो लोग थे दोनों कार सवारों को चोटें नहीं लगी किंतु नगर सैनिक पूरी तरह से घायल हो गया । रात में ही तकरीबन बीस से पच्चीस लोग वहां इकठा हो गए और इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन को भी मौके से इसकी सूचना दी गई और वे भी मौके पर तुरंत पहुंचे पहले घायल को दुर्घटना ग्रस्त कार में डालकर ले जाने की कोशिश की गई । किंतु कार के डिस्क बेंड होने के कारण कार नहीं चल सकी । नगर पालिका अध्यक्ष और उपस्थित लोगों ने एक अन्य स्कॉर्पियो की मदद से अज्जू नेताम को सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टर की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया । स्थिति देखकर घायल को रिफर किया गया जिसे 108 में डालकर रायपुर ले जाने को निकले ही थे कि घायल ने दम तोड़ दिया । आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । रात में हुई इस भयावह घटना से पूरा परिवार व मोहल्ला शोक की लहर में डूबा हुआ है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer