रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1145 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 9249 हो गए हैं। आज 308 मरीज डिस्चार्ज हुए है। आज कुल नए 1145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 05-05 बालोद व कोरबा से 04-04, जशपुर से 02, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 01-01 शामिल हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
Post Top Ad
Tuesday, August 25, 2020

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी आज मिले 1145 नए मरीज, 12 की मौत
Tags
# छत्तीसगढ़
Share This

About Technical head
छत्तीसगढ़
Labels:
छत्तीसगढ़
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)