सुनील यादव, गरियाबंद। कांग्रेस सेवा दल के महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सोनी तथा श्रीमती सुखिया निर्मलकर राजिम द्वारा रेडी टू ईट फूड निर्माण कार्य में अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने तथा उक्त योजना के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की जांच तथा कार्यवाही को लेकर कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास से मांग की गई थी । उक्त मामले में विभाग द्वारा जांच भी किया गया और शिकायत का आधार भी सही पाया गया । किंतु विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से कांग्रेस सेवा दल के महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर गरियाबंद को भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिसपर भी कलेक्टर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज कांग्रेस सेवा दल के महिला कार्यकर्ताओं ने गरियाबंद कांग्रेस भवन में विधायक प्रतिनिधि अमितेश शुक्ल प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन, जिलाध्यक्ष भाव सिंग साहू,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप सरकार,जनभागीदरी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा,एल्डरमैन हरीश ठक्कर तथा कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सोनी तथा श्रीमती सुखिया निर्मलकर राजिम की उपस्थिति में प्रेस वार्ता के दौरान सघन चर्चा की गई।
विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के उत्थान को लेकर भूपेश बघेल की सरकार द्वारा जो योजनाएं लागू की गई हैं वह महिलाओं के नाम पर कारगर हो और ये राजिम महिला समूह के कार्यकतार्ओं की ओर से जो शिकायतें योजना को लेकर उठी हैं उस विषय पर नेकों अनेकों बार शिकायतें हुई पर जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिसके चलते राजिम के स्थानीय महिला समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री विधायक अमितेश शुक्ल के पास अपनी समस्याओं को रखा गया जिसपर श्री शुक्ल ने संबंधित महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा कलेक्टर गरियाबंद को निर्देशित किया गया कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और जांच के बाद कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियामा अनुसार उचित कार्यवाही की जानी चाहिए
जिलाध्यक्ष भाव सिंग साहू ने कहा कि इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए जांच के दौरान जो भी गुनहगार हों उसपर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, अगर कार्यवाही अधिकारी नहीं करेंगे तो विधायक के पास इस मामले को लेकर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री तक विधायक माध्यम से जाकर राजिम के इस मामले के साथ साथ गरियााबंद जिले भर में चल रहे रेडी टू ईट के मामले की जांच की मांग की जावेगी, पूरे जिले में चल रहे भ्रष्टाचार चाहे वह कोई भी मामला हो उस उजागर किया जाएगा।
श्री साहू ने कहा कि महिला समूह के द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह सिद्ध हो गया है किंतु जो कार्यवाही की जानी थी वह नहीं की गई है, इसके पूर्व भी जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई है । अब संगठन के माध्यम से ऐसे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जाएगा ।



