सुनील यादव, गरियाबंद। लगातार बारिश के बीच नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन वार्ड समस्याओं का जायजा लेने पालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आज वार्डों के निरीक्षण करते वार्ड नं 2 पहुंचे जहां सीसी रोड में पानी के ठहराव को देखकर उसे समतल कर नाली में पानी निकासी कि दुरुस्त व्यवस्था करने नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या वर्मा को निर्देशित किया गया।
वार्ड के संतोष सोनी द्वारा बिजली रिपेयरिंग का काम किराए के घर में रह कर किया जाता है। जहां सीसी रोड में बारिश का पानी जमा होकर उसके दरवाजे से होकर अंदर घुस जाता है। जिसके चलते संतोष सोनी को परेशानी होती है और वह काम नहीं कर पाता । संतोष सोनी द्वारा इस समस्या को पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के सामने रखा गया । पालिका अध्यक्ष मेमन ने तत्काल इस परेशानी को संज्ञान में लेते हुए वार्ड नं 2 आज बरसते पानी के बीच पहुंच कर दो दिनों में इस समस्या का निराकरण किया जाने के लिए नगर पालिका के अधिकारी को निर्देशित किया गया ।
वार्ड नंबर 2 की पार्षद नीतू देवदास श्री मेमन ने कहा कि वार्ड की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को उन तक लाएं और खुद भी वार्ड वासियों की समस्याओं को सुने, पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के साथ वार्ड पार्षद नीतू देवदास, नगर पालिका के अधिकारी सुश्री संध्या वर्मा, इंजीनियर अश्वनी वर्मा, इंजीनियर मांझी व पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।