पूर्व गृहमंत्री के बेटे को बंधक बनाकर पीटा, भाजपा नेता देवेंद्र पांडे और बेटा शिवम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

पूर्व गृहमंत्री के बेटे को बंधक बनाकर पीटा, भाजपा नेता देवेंद्र पांडे और बेटा शिवम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज



कोरबा। पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर को भाजपा नेता के घर में बंधक बनाकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज शिकायत की माने तो ननकीराम कंवर का बेटा संदीप कंवर बुधवार शाम साढ़े 7 बजें के लगभग भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के घर पर पहुंचा हुआ था। संदीप कंवर की माने तो देवेंद्र पांडे ने उससे 20 लाख रुपए उधार ले रखे थे, जिसे वापस लौटाने में आनाकानी की जा रही थी। भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के घर पहुंचकर पैसों की मांग करने पर देवेंद्र पांडे और उसका बेटा शिवम पांडे भड़क गये. और संदीप कंवर को घर में बंद कर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया। घटना की जानकारी के बाद देवेंद्र पांडे के घर पर पुलिस टीम पहुंची और दोनों पक्षों को रामपुर पुलिस चौकी में लाया गया। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं भाजपा नेता देवेंद्र पांडे ने भी रामपुर पुलिस चौकी में संदीप कंवर के खिलाफ घर में जबरन घूसकर गाली-गलौच देने के साथ ही मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई है। 

गौरतलब है कि एक वक्त तक जब ननकीराम सत्ता में पावर में थे, उस वक्त देवेंद्र पांडे ननकीराम कंवर के काफी करीबी माने जाते थे। राजनीतिक रसूख और ननकीराम कंवर के करीबी होने के कारण ही देवेंद्र पांडे जिला सहाकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष के पद पर भी रहे। लेकिन ननकीराम कंवर द्वारा बनाये जा रहे सृष्टि मेडिकल कालेज के निर्माण और संचालन के बाद दोनों भाजपा नेताओं में टकरार हो गया। मेडिकल कालेज पर कब्जे को लेकर ननकीराम कंवर और देवेंद्र पांडे के बीच गहरी खाई बनती गयी और जानकारो की माने तो सालों से चले आ रहा यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस में भले ही पैसों के लेन देन को लेकर मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी हो, लेकिन राजनीतिक पंडित विवाद और मारपीट की असली वजह सृष्टि मेडिकल कालेज पर कब्जे की सालो पुरानी लड़ाई सड़क पर आने की बात कह रहे हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer