इन बातों का ध्यान रख अब शादी में बुला सकेंगे 50 से ज्यादा मेहमान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

इन बातों का ध्यान रख अब शादी में बुला सकेंगे 50 से ज्यादा मेहमान




नई दिल्ली। कोरोना संकट में 50 लोगों के बीच ही शादी समारोह का आदेश सरकार खत्म करने वाली है. इसके मुताबिक अब आप 50 से अधिक मेहमान बुला सकेंगे, लेकिन सरकार ने इसके स्थान पर एक दूसरी शर्त भी रखी है. अब पहले की तरह धूमधाम से शादियां तो हो सकेंगी, लेकिन उसके लिए आपको दोगुनी क्षमता का समारोह स्थल तलाशना होगा. यानी जितने ज्यादा लोग होंगे उतना ही बड़ा विवाह स्थल भी होना चाहिए. अब किसी भी हॉल या विवाह स्थल की 50ः क्षमता के बराबर ही मेहमानों को बुलाया जा सकेगा. इसके लिए आपको प्रशासन से अनुमत लेनी होगी.

शर्तों पर ये आयोजन भी हो सकेंगे

इसी तरह अब पांच महीने से बंद पड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजन भी शुरू हो सकेंगे. किसी भी सभागार में 50ः सीटों पर श्रोताओं को बुलाकर संगीत, नृत्य, नाटक, सभा, विमोचन जैसे आयोजन किए जा सकेंगे. बशर्ते ये समारोह स्थल कंटेनमेंट जोन में न हों. अनलॉक की अगली गाइडलाइन में केंद्र सरकार इन बातों को शामिल करने जा रही है. 25 मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद इन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा था.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि होटल्स के बैंक्वेट हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम में 50ः क्षमता में लोगों को आमंत्रित कर आयोजन की छूट दी जाए. इस बारे में गृह सचिव से भी बात हुई है. वे इस प्रस्ताव पर सहमत हैं. अनलॉक के अगले आदेश में इन बातों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है.


Post Bottom Ad

ad inner footer