आवारा पशुओं को अब कम्पोस्टिंग शेड में रखने की वैकल्पित व्यवस्था की तैयारी : गफ्फार मेमन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

आवारा पशुओं को अब कम्पोस्टिंग शेड में रखने की वैकल्पित व्यवस्था की तैयारी : गफ्फार मेमन

 जिन पशु पालकों के मवेशी लावारिश स्तिथि में घूमते मिले,उन पर होगी पालिका प्रशासन की कार्यवाही 


गरियाबंद। सड़कों में घुमने वाले आवारा मवेशियों को अब नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर से बाहर कम्पोस्टिग शेड में अस्थाई गौठान बनाकर कर रखने का निर्णय लिया गया है। यहां पर मवेशी के रखरखाव की पूरी व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। रविवार को नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर पालिका के सीएमओ और इंजी. अश्वनी वर्मा की मौजुदगी में अस्थाई गौठान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिए कि मवेशी की सुरक्षा और रखरखाव का विषेष ध्यान दिया जाये। कम्पोस्टिंग शेड के भीतर भी बांस से बेरीगेट्स बनाए जाए ताकि मवेशी शेड में रखे कचड़े और झिल्ली तक ना जाए। मवेषियो के लिए चारे और पेयजल की कमी ना हो।


ज्ञात हो कि नगर पालिका क्षेत्र में रोज शाम होते ही मुख्य सड़को पर मवेशियों  का जमावाड़ा हो जाता है। इसके चलते नगरवासियो और राहगीरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार सड़को में जाम की स्थिति बन जाती है जिसके चलते यातायात प्रभावित होता है वही इसके चलते लोग दुर्घटना का षिकार भी हो रहे। इसे देखते हुए पालिका प्रषासन द्वारा अब सड़को पर फैले इन मवेषियो को गौठान के अभाव में कम्पोस्टिंग शेड में अस्थाई गौठान बनाकर रखने का निर्णय लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने बताया कि सड़को पर आवारा मवेषियो के कारण आयदिन लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। गौठान में रखने से लोगो को परेशानी से निजात मिलेगी वही नागरिक और मवेशी दोनो दुर्घटना का षिकार होने से बचेंगे।

इधर मौके पर नगर पालिका के सीएमओ संध्या वर्मा ने बताया कि कम्पोस्टिंग शेड दस एकड़ में फैला है। यहां चारे और पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। मवेशीयो की सुरक्षा के लिए तीन चैकीदार रखे गए है। सभी तरफ से यहां घेराबंदी भी है। कचड़े और झिल्ली से मवेषियो को दूर रखने अध्यक्ष के निर्देष पर बेरिगेट्स लगाए जा रहे है।

मवेशी मालिको के लिए सशक्त हिदायत सड़कों पर ना छोड़े मवेशी


इस संबंध में चर्चा करने पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने बताया कि मवेशी मालिका को सक्त हिदायत दी गई है कि वे सड़को पर आवारा मवेशी ना छोड़े। इसके चलते लोगो को परेशानियोंं का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा मवेशी पालको के घर घर जाकर एफीडेविट भी भरया गया है कि वे मवेशी खुले में नही छोड़ेंगे और यदि फिर भी छोड़े जाते है तो पालिका प्रषासन उचित कार्यवाही करेंगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer