6 जुआरियों से तीन लाख चैसठ हजार छ सौ चालीस रुपए जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

6 जुआरियों से तीन लाख चैसठ हजार छ सौ चालीस रुपए जब्त


महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमति मेघा टेम्बुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विकास पाटले एसडीओपी सरायपाली के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराने व अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर सतत निगरानी रखी जा रही है, और सतत कार्यवाही किया जा रहा है। 23 अगस्त को सायबर सेल एवं थाना स्टाफ को सूचना दी गयी कि झिलमिला के पास बेदपाली रोड के सामने आवेश मेमन के घर के पीछे टाइल्स लगे मकान में कुछ व्यक्ति हार जीत का दांव गुल गोटी से गुल नामक जुआ खेल रहे हैं।सूचना पर एसडीओपी विकास पाटले के हमराह में टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया। मौके पर जहां आरोपीगण द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करते हुये झुण्ड बनाकर आवेश मेमन के मकान के पीछे टाइल्स लगे मकान में हारजीत का दांव लगाकर गुल नामक जुआ खेलते पकडे गये थे। जुआरियों में 1-आवेश मेमन पिता बशीर मेमन उम्र 39 सा वार्ड नो 9 झिलमिलाथाना सरायपाली, 2-रामिस बेग पिता रहमत उम्र 27 वर्ष सा इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली, 3-दलजीत सिंह पिता गुरुचरण उम्र 42 वर्ष सा झिलमिला शास्त्रीनगर थाना सरायपाली, 4-ताराचंद साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 40 वर्ष सा सालर थाना सारंगगढ़ जिला रायगढ़, 5-हरविंदर सिंह पिता अमर उम्र 35 वर्ष सा शास्त्रीनगर झिलमिला थाना सरायपाली, 6-आजम मेमन पिता रियाज मेमन उम्र 21 वर्ष सा ताजनगर झिलमिल थाना सरायपाली जिनके पास एवं फड से नगदी रकम 364640 रुपए एवं 07 नग मोबाइल 02 नग गुल गोटी को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया ।

उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि की परीधि में आने से आरोपीगण को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के समय सदर पर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत ए एस आई बसंत पाणिग्रही प्रधान आर0 मिनेश धुव्र, आरक्षक हेमन्त नायक,संदीप भोई,युगल पटेल,योगेंद्र दुबे,ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान,देव कोसरिया,सुभम पांडेय,चम्पलेश ठाकुर,लालाराम कुर्रे शामिल रहे।


Post Bottom Ad

ad inner footer