गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ई-रात्रि चैपाल का आयोजन, कलेक्टर ने सरपंचों से जाना गांवों में सफाई का हाल-चाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 14, 2020

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ई-रात्रि चैपाल का आयोजन, कलेक्टर ने सरपंचों से जाना गांवों में सफाई का हाल-चाल


बलौदाबाजार। गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत कल रात ई -रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया. जिसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने जिले के सभी विकासखण्डों के सरपंचों से बातचीत कर सफाई की व्यवस्था के साथ पंचायतों में चल रहें स्वच्छता अभियान के गतिविधियों के बारी में जानकारी लिया. ई-रात्रि चैपाल के माध्यम से जिले के करीब 130 सरपंचों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कलेक्टर तक अपनी बातें पहुंचाई. बातचीत के दौरान बलौदाबाजार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद कुमार जैन ने कलेक्टर जैन को बताया कि हमारे गाँव मे तालाब के किनारे एक सामुदायिक शौचालय की कमी महसूस होती हैं.

इस पर कलेक्टर जैन ने बताया कि आप सभी निश्चित रहें आने वाले कुछ महीनों में जिले के बहुत से बड़े गाँवो में सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान किये गये हैं. निश्चित ही इनसे आप लोगों की बहुत से समस्याओ दूर होंगे. उसी तरह भाटापारा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम मल्दी के सरपंच भोला प्रसाद वर्मा ने गाँव मे प्लास्टिक एवं कचरे के निष्पादन के संबंध के बारे में मार्गदर्शन लिया.


कलेक्टर ने विशेष रूप से ग्राम पंचायत कैथा एवं छरछेद की स्वच्छता कार्यों की तारीफ करतें हुए जिले अन्य ग्राम पंचायत इस मॉडल को अपनाने की बात कहीं. ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भागवत मानिकपुरी ने बताया कि हमारे गाँव मे युवाओं का समूह बनाया गया हैं. जिसे यूथ फॉर चेंज नाम दिया गया हैं. इसके माध्यम से गाँव मे रोज प्रतिदिन सुबह 6 बजें से गली की सफाई गाँव के युवाओं के माध्यम से किया जाता हैं.

जुगाड़ पर आधारित पुराने तेल के टीपा को पेंट कर डस्टबिन बनाया गया हैं. जो प्रत्येक घर के सामने रखा गया हैं. कलेक्टर ने यह जानकारी मिलते ही बड़ी प्रसन्नता जाहिर किये साथ ही गाँव आने की बात कही. उसी तरह ग्राम पंचायत कैथा के सरपंच दीनदयाल साहू ने भी गाँव मे सफाई हेतु युवाओं के 30 लोंगो की टीम बनाया गया हैं. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चैहान, सहायक परियोजना अधिकारी एसबीएम मुरली कांत यदु,एवं सलीम उपस्थित थे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 8 से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाने का आग्रह किया गया गया था. जिसके तहत जिले के विभिन्न गाँवो में सफाई का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया हैं. जिसके तहत 9 अगस्त को नव निर्वाचित सरपंचों के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र एवं पृथक्करण अभियान,10 अगस्त को सामुदायिक भवनों एवं स्थानों में श्रमदान,11 अगस्त को गाँव के दीवारों पर स्वच्छता आधारित नारा लेखन,12 अगस्त पौधारोपण,14 अगस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्वच्छता अभियान, एवं 15 अगस्त को गाँव मे बैठक कर ओडीएफ प्लस के लिये तैयारियां करनें कहा गया हैं.


Post Bottom Ad

ad inner footer