एटीएम कार्ड अपडेट करने के बहाने ठगी, पुलिस की बताई यह ट्रिक अपनाएंगे, तो जाल में नहीं फंसेंगे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 18, 2020

एटीएम कार्ड अपडेट करने के बहाने ठगी, पुलिस की बताई यह ट्रिक अपनाएंगे, तो जाल में नहीं फंसेंगे


बालोद। जिले के गुण्डरदेही थाना इलाके में एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर रतन चंद नामदेव से 68 हजार 697 रुपए की ठगी की गई है. बदमाशों ने अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन किया और अपने आपको स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक होना बताया. एटीएम कार्ड अपडेट करने के बहाने कार्ड का 16 अंकों का नम्बर पूछा, फिर मोबाइल पर आए ओटीपी को शेयर करने कहा, नंबर बताने पर खाते से पैसे उड़ा दिए. पीड़ित की शिकायत पर 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

एटीएम ठगों ने हर तरफ अपना जाल बिछा रखा है. अलग-अलग तरीकों से आम जनता को अपने जाल में फांसते हैं. देश के किसी कोने में बैठा ठग आपको अपनी बातों के जाल में फंसाकर आपके एटीएम के 16 डिजिट का नम्बर जान लेता है और रुपये उड़ा लेता है.

कैसे होती है एटीएम ठगी

इन तरीकों को जान लीजिए तो आप एटीएम ठगों के जाल में फंसने से बच सकते हैं

ठग कॉल कर खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहेगा आपके एटीएम कार्ड का आज ही नवीकरण करना है. ऐसा नहीं करने पर एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा. यह कहकर आपसे आपके एटीएम का पूरा विवरण ले लेगा. आपको एटीएम के 16 अंको का नम्बर पूछेगा, फिर एटीएम के दुसरी ओर स्थित वरीफिकेशन वैल्यू कोड नम्बर पूछेगा फिर आपके मोबाइल नम्बर पर आए ओटीपी पूछेगा आपको उसे जानकारी नहीं देनी है. अगर आपने ओटीपी शेयर की तो आपके खाने से पैसे निकल जायेंगे. ऐसे काल आने की स्थिति में अपने बैंक से या पुलिस से संपर्क करना चाहिए.

कॉलर बैंक के विजिलेंस सेल का अधिकारी बनकर आपके एटीएम कार्ड की क्लोनिंग होने की जानकारी देगा. आपको डराकर आपसे एटीएम कार्ड का 16 डिजिट का नंबर पूछेगा। 0ज्च् शेयर करने कहेगा.

बैंक अधिकारी बनकर कॉल करने वाला आपका नाम-पता सब बताएगा. आपको विश्वास में लेकर आपसे एटीएम कार्ड के 16 डिजिट का नम्बर पूछेगा आपको 0ज्च् शेयर करने को कहेगा.

आपके खाते में आधार नम्बर अपडेट करने के नाम से बैंक का अधिकारी बनकर आपको फोन आने की संभावना है.ऐसे में आपको एटीएम कार्ड का नम्बर एवम बअअ नम्बर व 0ज्च् शेयर करने से बचना है.

बैंकों ने स्पष्ट किया है कि एटीएम कार्ड के बारे में उसके 16 डिजिट के नंबर के बारे में या फिर पासवर्ड जानने के लिए उनकी तरफ से कोई भी कॉल नहीं किया जाता है. लिहाजा ऐसे किसी भी कॉल से परहेज करें.

पुलिस की अपील

दोस्तो साइबर अपराधो से आमजन के बचाव के लिए बालोद पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. गुण्डरदेही बालोद पुलिस आपसे अपील करती है, कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके स्वयं को बैंक का अधिकारी बताने की स्थिति में बैंक से और पुलिस से तत्काल संपर्क करे. किसी भी प्रकार के लालच या झांसे में न आए.


Post Bottom Ad

ad inner footer