कोविड-19 से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का विरोध वार्डवासियों ने घेरा नगर पंचायत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 18, 2020

कोविड-19 से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार का विरोध वार्डवासियों ने घेरा नगर पंचायत

वार्ड वासियों के विरोध के सामने स्वास्थ्य विभाग को बदलना पड़ा निर्णय 


बसना। कोविड19 एवं अन्य बीमारी से फिर सोमवार को एक 46 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।  जिसका अंतिम संस्कार करने रायपुर से 135 किलोमीटर दूरी तय करते हुए पार्थिव शरीर बसना   बस स्टैंड के समीप सरकारी अस्पताल के सामने पहुंची।  प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अंतिम संस्कार करने को लेकर कोई व्यवस्था नही करने के कारण सड़क पर ही कोविड19 के एम्बुलेंस वाहन को घण्टे भर खड़ा कर दिया गया। वाहन खड़े होते देख एवं फिर से टिकरापारा के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार न हो इसलिए वार्ड क्रमांक 13 के वार्डवासी एकजुट हो गए। जिसके बाद वार्ड के महिला-पुरुष नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर वार्ड क्रमांक 13 में अंतिम संस्कार के विरोध मे ज्ञापन देने पहुंचे। नगर पंचायत के सामने  विरोध प्रदर्शन किया गया।वार्ड वासियों के पुरज़ोर विरोध के बाद कोरोना से मृत शरीर को  लेकर स्वास्थ्य विभाग  के कर्मचारियों को भागना पड़ा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज बिजराभांठा का है जिसे अन्य बीमारी थी।उसे महासमुन्द् जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था उसके बाद रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया था।मरीज व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ था।जिसमें पाॅजिटिव आया था।अंततः उसकी मौत हो गयी।मृतक जिस गांव का है उसी गांव में अंतिम संस्कार किया जाना चाहिये परंतु शासन प्रशासन मे बैठे अधिकारी अपनी मनमर्जी से जहाँ चाह रहे हैं वहीं आम जनता की परवाह किये बिना अंतिम संस्कार करने उतारू हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू से इस संबंध मे युवा पत्रकार प्रकाश सिन्हा ने अवगत  कराया। गजेन्द्र साहू ने आश्वासन दिया गया कि नगर के किसी भी मुक्तिधाम में कोविड19 के मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार नही होगा। सीएमओ द्वारा नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारियों को अंतिम संस्कार करने हेतु दबाव बनाने को लेकर अनुचित ठहराया और इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारी से करने की बात कही गई। वहीं इस मामले में सीएमओ नारायण साहू को सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया।

Post Bottom Ad

ad inner footer