मोर बेटी आत्म हत्या नई करेहे साहब ओकर हत्या होये हे मोला न्याय चाही
पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियो को सजा शिवसेना दिलाएगी : संतोष यदु
बलौदाबाजार। जिला के अमेरा ग्राम पंचायत के देवनाथ सेन जो अपने समाज का चपरासी भी हैं. जिनकी पुत्री उषा सेन 26 वर्ष का विवाह छ: वर्ष पहले ग्राम कुटेला थाना आरंग निवासी चेतन सेन से समाजिक रीति रिवाज से हुआ था. विवाह के बाद से ही पति चेतन पत्नि को को शराब पीकर मारता पीटता था और आप मुझे पसंद नहीं हो मैं किसी और महिला मित्र से प्रेम करता हुं तुझे जीने नहीं दुंगा करके प्रताड़ित करता था बीच में मृतका उषा चार महिने अपने मायके में आकर रह रही थी जिसे पति चेतन ने उनके एक वर्ष के बच्चे को जबरन बिना बताये उठाकर ले जाना तथा सामाजिक बैठक के बाद समझाईश देकर पुन: उषा को ससुराल भेजा गया था जो वापस लौटकर नहीं आई लेकिन लगातार अपने परिजनो को फोन कर अपने साथ हो रहे प्रताड़ना की जानकारी देती रही उसके पिता ने ससुराल आकर मिलने का प्रयास किया जिनके साथ उनके दामाद चेतन ने अपने ससुर को मारपीट भी किया था लेकिन बेटी का घर न टुटे करके पिता ने पुलिस रिपोर्ट नहीं कराई थी अचानक 17 अक्टुबर को सुबह 6 बजे उनके दामाद ने अपने ड्राईवर को अमेरा भेज ससुराल वालो को लेकर आने के लिए जिसने जाकर बताया की आपकी बेटी फांसी लेकर मर गई तुरंत मृतका के परिजन कुटेला पहुंचे जहाँ अपनी बेटी को फांसी पर लटका देख फुटफुट कर रोने लगे और चिल्ला चिल्लाकर दण्डाधिकारी के सामने गुहार लगाने लगे। आरंग पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौपा जिनका अंतिम संस्कार के लिए मृतका के पिता भाई व परिवार के लोग कुटेला गये थे जिनको दामाद चेतन ने लकड़ी से मारा जिसके बाद पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते बलौदाबाजार शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु के पास पहुंचकर मृतक उषा की मौत के बाद न्याय दिलाने लिखित निवेदन किया जिनको न्याय दिलाने यदु ने महासचिव मनहरण साहु के साथ मृतक के परिजनो को लेकर आरंग थाना पहुंचकर थाना प्रभारी लेखधर दीवान से बात कर जाँच अधिकारी एएसआई सोनप्रसाद राजेत्री (सोनु) को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व मामलेकी सम्पुर्ण जाँच कर दोषियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने माँग किया जिसपर जाँच अधिकारी से आश्वासन देते हुए कहां हैं की जो भी दोषी हैं वह बच नही सकेगा फिलहाल मामले की जाँच की जा रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा ।
शिवसैनिको में बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु एवं रायपुर के जिलाध्यक्ष शंशाक देशमुख ने पीड़ित परिवार के आंसु पोछ ढ़ाढस बंधाने कहा और पुरा विश्वास दिलाया की दोषियो को सजा दिलाने जिस हद तक जाना पड़े बिल्कुल जाने व समय पड़ने पर पलिस थाना का घेराव करने की बात कही जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्षो के साथ बलौदाबाजार व रायपुर दोनो जिलो के पदाधिकारी महासचिव मनहरन साहु , राकेश शर्मा , प्रफुल्ल साहु , केशव वैष्णव ,राहुल सोनवानी, राजा तोड़े , राजु धिवर , नेहा तिवारी , आयुष दास , जिजेन्द्र धिवर , राज दुबे , चंद्रकांत वर्मा मुकेश साहु एवं शिवसैनिक उपस्थित थे