इस नवरात्रि महापर्व मंदिरों में केवल जलेंगे ज्योत मंच पंडाल रहेंगे सुना - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 17, 2020

इस नवरात्रि महापर्व मंदिरों में केवल जलेंगे ज्योत मंच पंडाल रहेंगे सुना




मनोज पांडे मैनपुर 

मैनपुर / इस नवरात्र पर्व का हर  हर्सोल्लास कोरोना जैसे महामारी के चलते लुप्त हो गई देखने को मिला है कि आज नवरात्रि के प्रथम दिन कहीं पंडाल नहीं साजी ना ही वह रौनक और उत्साह दिखी जिसे पूरा भारत देश नवरात्र के इस पर्व को मातारानी के सेवा में हर्सोल्लास के साथ कई छोटे बड़े कार्यक्रमों तथा उत्साह के साथ मनाया जाता था अब आज वह उत्साह नहीं रही ।

मंच सुना है,लोग दुखी हैं,

आश निराशा में बदल गईं हैं जबकि धार्मिक कार्यक्रमो को छूट मिली फिर भी लोग करो ना महामारी से ज्यादा प्रशासन व राज्य सरकार के आदेशों और निर्देशों से भयभीत नजर आ रहे हैं । आज परिस्थितियां यह बन गई हैं कि एक मूर्तिकार तक अपना दुखड़ा रो रहा है ना जाने और आगे क्या खुशियां छिनेगा कोरोना का यह भय ?

Post Bottom Ad

ad inner footer