प्रदेश स्तरीय मानिकपुरी पनिका समाज का महाबैठक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 3, 2021

प्रदेश स्तरीय मानिकपुरी पनिका समाज का महाबैठक

प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट मे हुआ संपन्न 



रायपुर- प्रदेश समन्वय समिति के आव्हान पर प्रदेश स्तरीय मानिकपुरी पनिका समाज का महाबैठक प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर मे संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ के सभी जिले से समाज के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। 



  कार्यक्रम का शुभारम्भ आद सतकबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। समाज के वरिष्ठ पांच पनिका पंच  सत्य प्रकाश मानिकपुरी,जीडी मानिकपुरी,अर्जुन दास पड़वार, सुरती दास मानिकपुरी,इंजोर दास की गरिमामयी उपस्थिति मे सद्गुरु कबीर साहेब जी को साक्षी मानकर प्रदेश से जिलाध्यक्षों व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बारी बारी से एक नेतृत्व एक संगठन  समाज को मजबूत बनाने अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने अपने संबोधन मे सामाजिक एकता को लेकर गहन चिंतन करते हुए समाज को बिखरने से बचाने की बात कही। महा बैठक को ओमप्रकाश मानिकपुरी,सत्य प्रकाश मानिकपुरी,जी डी मानिकपुरी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल दास मानिकपुरी,विद्या विनोद महंत,प्रदीप दास,तुलसी दास आदि ने  संबोधित किया। समन्वय समन्वय समिति के सदस्य कार्यक्रम प्रभारी शंकर दास महंत ने बताया कि हमारा उद्देश्य साफ और स्पष्ट है कि समाज एक जुट हो जाये।अलग अलग समाज का समिति बना हुआ है जिससे हमारा समाज कमजोर हो रहा है। सभी समिति को विलोपित एक समाज का निर्माण करें।  समन्वय समिति के सदस्य सेवक दास दीवान ने अपने संबोधन मे सामाजिक एकता पर बल देते एक जुट होने आव्हान किया। एक अच्छे समाज की परिकल्पना हम तभी कर सकते हैं जब हम सभी समाज एक जुट हो जायें।पूरे प्रदेश से आये हुए समाज के सभी लोगों का दीवान ने दण्डवत प्रणाम किया।आगे कहा कि अभिमान को त्यागें और स्वाभिमान को बचायें। महाबैठक का मोती दास मानिकपुरी कसडोल ने संचालन किया। आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश मानिकपुरी रायपुर ने किया। 



    महाबैठक के पहले रायपुर की भजन मंडली के द्वारा बहुत ही सुन्दर कबीर भजन प्रस्तुत किया गया । जिसका सामाजिक जनो ने भरपूर आनंद उठाया। उक्त बैठक मे जिलाध्यक्ष गण रेशम दास महासमुन्द, गजानंद दास बस्तर,गोकुल दास कोन्डागांव,   प्रकाश मानिकपुरी रायपुर,मुकुन्द दास सुकमा, मन्नू दास नारायणपुर ,खोमन दास राजनांदगाँव, प्रशांत मानिकपुरी अधिवक्ता गरियाबंद,शत्रुघन दास चांपा जांजगीर,कार्तिक दास,राजू दास रायगढ़,सुमरन दास मुंगेली,लीला दास बिलासपुर,शोभित दास सरगुजा, जगन्नाथ दास सूरजपुर,नरेन्द्र दास कबीरधाम,महाबल दास बलौदाबाजार,रविदास धमतरी,गणेश दास महंत कोरबा,लिलेश्वर दास द॔तेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन महंत सरगुजा,मोती दास अध्यक्ष महानगर रायपुर, मनोज मानिकपुरी,  विजय महंत ,जीवराखन दास ,प्रेम मानिकपुरी अध्यक्ष युवा मंच रायपुर,  प्रदीप दास महंत,कमलेश मानिकपुरी बिलासपुर,जगदीश दास राजन ,मलिन दास ब्लाॅक अध्यक्ष बसना ,समन्वय समिति के सदस्य  अंजोर दास राजनांदगाँव ,शेखर दीवान बिलासपुर , श्याम दास महंत भिलाई,भानुदास महंत रायगढ़, के अलावा समाज के वरिष्ठ जन,युवा साथी,आमिन मातायें उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer