आठ स्टेट की टीम के बीच होगा कड़ा मुक़ाबला, सभी टीम के बीच होगा लीग मैच - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 3, 2021

आठ स्टेट की टीम के बीच होगा कड़ा मुक़ाबला, सभी टीम के बीच होगा लीग मैच


13 एवं 14 फरवरी को होगा नगर में दो दिवसीय अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता


जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं नगरपालिका अध्यक्ष करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ....किए गए आमंत्रित

सुनील यादव

गरियाबंद/ कान्हा व्हालीबाल परिवार द्वारा 13 एवं 14 फरवरी को दो दिवसीय अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नगर के गायत्री मंदिर के पास किया गया है। इसका  शुभारंभ समारोह 13   फरवरी को प्रातः 10  होगा,जिसके मुख्य अतिथि जिलाधीश नीलेश क्षीरसागर, कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल,तथा विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन होंगे जिन्हें आज कान्हा परिवार के सदस्यों द्वारा शुभारम्भ समारोह के लिये आमंत्रण पत्र सौंपा गया। उक्त प्रतियोगिता की तैयारी जोरों से जारी है ।


जिसमें विजेता टीम को पचास हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को तीस हजार रुपए की राशि प्रदान की जावेगी। नगर एवं अंचल के खेल प्रेमियों को इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार है इसमें  छत्तीसगढ़  के अलावा अन्य राज्यों की कुल 8 टीमें अपना जौहर दिखाएंगी जिसमें कामठी (नागपुर), गुजरात,उत्तर प्रदेश रेलवे,साई पंजाब,आर्मी पुणे,ग्वालियर, छत्तीसगढ़ पुलिस,बी.एस.पी.भिलाई शामिल है । इसी तरह इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 4 गर्ल्स टीम भी हिस्सा लेंगी। 

प्रतियोगिता की तैयारी में कान्हा व्हालीबाल परिवार के सभी सदस्य लगे हुये हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer