प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, सावधानी बरतें सुरक्षित रहें : एस पी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 17, 2021

प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, सावधानी बरतें सुरक्षित रहें : एस पी


"राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान" समापन कार्यक्रम



सुनील यादव

गरियाबंद/ गरियाबंद बस स्टेण्ड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक आयोजन किया गया था। जिसका समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल गरियाबंद थे तथा अति. पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर व संतोष महतो,श्रीमती मिलेश्वरी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिकाा,हरीश ठक्कर अध्यक्ष व्यापारी संघ,रितिक सिन्हा,रिजवान मेमन एवं  प्राचार्यगण की उपस्थिति में समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भोजराम पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिकों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष  2021 की शुभकामनाए देते हुये सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने अपील किया गया । श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है इसीलिए जीवन की सुरक्षा के लिए ‘‘सड़क’’ का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को यातायत नियमों का पालन करना अति आवश्यक है ।


यह हम सबकी व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी है। अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी शहर कि पहचान वहां कि यातायात व्यवस्था व वाहन पार्किंग से होता है जिससे कि बिना रूकावट व जानमाल का हानि हुये बिना आवागमन कि सुविधा हो तथा शराब सेवन कर व मोटर सायकल पर तीन सवारी बैठकर वाहन न चालावें हेलमेट पहने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट पहन कर वाहन चालन करने कहा गया, अपने वाहन को अपने परिवार का सदस्य या दोस्त मानकर नियत्रित वाहन चालन करने के लिये कहा गया जिससे अपने व दुसरो कि जिन्दगी बचाया जा सके। इसी क्रम में संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गुड सेमेरिटन शब्द नाम दिया गया है बताते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का अधिक से अधिक मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर द्वारा यातायात नियमों का पालन व अपने जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन एक सप्ताह या एक माह नहीं बल्कि पुरे साल भर यातायात नियमों का पालन करने कहा गया । श्री राठौर ने कहा कि हम यातायात नियमों का पालन करते हैं तो अपने अमुल्य जीवन को भी दुर्घटनाओं से होने वाली मौत से बचा सकते हैं साथ ही जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 102 मृत्यु में 70 मृत्यु ऐसे है जो सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है । यदि ये लोग हेलमेट धारण कर यातायात नियमों का पालन किये रहते तो निश्चित ही इनकी जान बचाई जा सकती थी। श्रीमती मिलेश्वरी साहू ने पुलिस के ऐसे आयोजन का सराहना करते हुए लोगों को अधिक से अधिक यातायात नियमों का पालन करने कहा गया।

हरीश ठक्कर ने नगर के सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अपने दुकान के सामने वाहन व्यवस्थित ढंग से रखने में यातायात पुलिस की सहायता करें। इसी क्रम में रितिक सिन्हा,रिजवान मेमन तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती वंदना पाण्डेय ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को यातायात नियमों का पालन करने कहा नाबालिक स्कूली बच्चों के पालको को वाहन चालन न करने तथा वाहन चलाते समय मस्ती नहीं करने कहा गया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा तैयार किये गये नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अलग-अलग दृश्य  उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाने दिखाया गया। 


इसी कड़ी में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान किये गये कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि जिला गरियाबंद मे अंजोर रथ व नुक्क्ड़-नाटक के माध्यम से 65 ग्रामों व चौक-चौराहों में जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पाण्डुका,पोण्ड,धुरसा, बारूला,मालगांव,गरियाबंद,कोपरा,खड़मा,जेजरा, राजिम,मैनपुर,कौन्दकेरा हाट-बाजारों में जाकर यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शार्ट वीडियो दिखाकर सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी दिया गया साथ ही दैनिक होने वाले अपराध जैसे- ऑनलाईन ठगी,बाल अपराध, महिला से संबंधित अपराध के बारे में भी बताया गया। जिसमे लगभग 17,000 लोग लाभान्वित व जागरूक हुये हैं। नगर राजिम के बस स्टैण्ड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर सर के द्वारा याने जाने वालो को समझाईश दिया जाकर यातायात नियमों के पालन करने वालों को फुल व बुके देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रेड क्रास के विद्यार्थियों ने भी लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया गया तथा दिनांक 06 फरवरी से 08 फरवरी 2021 तक तीन दिवसीय यातायात जन जागरूकता पुलिस संगवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहल करते हुए मैन ऑफ द मैच व सीरिज को हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer