सारंगढ भाजपा द्वारा खाद,बीज, बिजली को लेकर जंगी प्रदर्शन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 26, 2021

सारंगढ भाजपा द्वारा खाद,बीज, बिजली को लेकर जंगी प्रदर्शन


सारंगढ़ – भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के द्वारा प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार सारंगढ़ मंडल द्वारा कांग्रेस सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन ,नगर के आजाद चौक रंगमंच पर हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ पाणीग्रही , पूर्व विधायक केराबाई मनहर ,भाजयुमो  प्रदेश कमेटी सदस्य हरिनाथ खूंटे, विधि प्रकोष्ठ जिला कोषाध्यक्ष अनुरोध पटेल, मनोज लहरें,के साथ ही साथ नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल , कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के द्वारा की गई । कार्यक्रम निर्धारित समय 1 बजे प्रारंभ हुआ और भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल का आगमन 1:30 बजे हुआ । जिसका आतिशी स्वागत सारंगढ़ मंडल द्वारा की गई। धरना प्रदर्शन स्थल खचाखच भरा हुआ था लगभग 400-500 में भाजपाई उपस्थित रहे । प्रदर्शन में सरिया , बरमकेला के साथ ही साथ सारंगढ़ विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष , युवा मोर्चा अध्यक्ष , किसान मोर्चा अध्यक्ष के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

विदित हो कि – संबोधन की कड़ी का शुभारंभ दीनानाथ खूटें द्वारा अपनी जोशीले आवाज से कांग्रेस सरकार के खिलाफ की गई । खूटें जी यहां तक कह गए छत्तीसगढ़़ भूपेश सरकार कोल माफिया, रेत माफिया और खाद माफिया के रूप में पहचाने जा सकते हैं । उन्होंने किसानों व जनता का अहित ही किया । मीरा धरम जोल्हे ने अपने उर्जा मई वाणी से भूपेश सरकार को लबरा सरकार कहा । इस सरकार ने युवा ,युवती , किसान मजदूर सभी को ठगा है । बोरा की कमी, खाद की कमी ,पानी की कमी , धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में धान का कदर भूपेश सरकार ने नहीं किया । मंच को जगन्नाथ पाणिग्रही , श्यामसुंदर रात्रे , अमित अग्रवाल, केराबाई मनहर , और भूवन मिश्रा के द्वारा सभा को संबोधित किया गया । इस दरमियान दर्शक दीर्घा द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से इनकी ओजस्वी वाणी की तारीफ हो रही थी 

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल अपनी ओजस्वी वाणी से सारंगढ़ के जन मन को आकर्षित करने में सफल रहे । उन्होंने 2018 के पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किसानों के एक एक दाना धान की खरीदी की गई । पूरे प्रदेश में इन 15 वर्षों में कहीं पर विद्युत की कटौती नहीं हुई और ना ही किसानों को खाद बीज की परेशानी उठानी पड़ी । लेकिन भाजपा सरकार के बाद किसानों को लॉलीपॉप देकर, आपके कर्जा माफ , विद्युत बिल हाफ और 2500 में धान खरीदने की घोषणा की । जिससे से प्रभावित हो किसानों ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के गद्दी पर बैठाया । इन 15 वर्षों में भाजपा 1-1 दाना धान खरीदी । लेकिन भूपेश किसानों को परेशान करने के लिए चारों दिशाओं में बेरियर लगा दिया और अधिकारी वहां ड्यूटी देने लगे । यह धान ,धान नहीं गांजा , अफीम और चरस हो गया है । खेत के नाम पर मेड़ को राजस्व अधिकारी के माध्यम से कटवाया गया । यहां तक की बहुत सारे किसानों के खेत भी गायब हो गए । भूपेश सरकार 2500 में धान खरीदने के नाम पर किसानों को काफी तकलीफ उठाने के लिए मजबूर कर रहा है । वही बिजली बिल हाफ का दावा शुन्य रहा । बिजली बिल हाफ तो नहीं हुआ लेकिन बिजली ही हाफ हो गयी । खाद की स्थिति सोसाइटी में दैयनीय है । किसानों को बाजार से ऊंचे दर पर खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है । ₹2 में खरीदे हुए गोबर को जैविक खाद बता ₹10 खरीदने के लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है । मैं इसके साथ ही साथ आपको एक और विशेष बात बता दूं । सारंगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांग सारंगढ़ जिला की रही है । अगर भाजापा 2023 में सत्ता पर आती है तो रायगढ़ जिले के 1-1 भाजपाई सारंगढ़ को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री के ऊपर दबाव बनाएंगे । और सारंगढ़ को जिला बनवाएंगे । आभार प्रदर्शन अमित तिवारी ने किया । तदुपरांत ज्ञापन सौंपने के लिए भाजपा के दिग्गज और कार्यकर्ता आजाद चौक से जय स्तंभ चौक, जयस्तंभ चौक से नंदा चौक और नंदा चौक से पैदल मार्च करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम पर श्री ज्ञापन सौंपने के लिए कचहरी परिसर पहुंचे । ज्ञापन देने के पश्चात आजाद चौक रंगमंच पर अल्पाहार की व्यवस्था मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के द्वारा की गई थी 

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ संवाददाता हेमंत पटेल की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer