गीधढ की तरह इधर से उधर भकता रहा सरपंच बचने के लिए राजनीति कर रहा था सरपंच भ्रष्ट सरपंच ने पत्रकारों खरीदने की कोशिश... सरपंच भतीजे एवम मित्र यश को लाखो रुपए का फर्जी बिल नान वेंडर को भुक्तान......... भाग 1 - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 27, 2021

गीधढ की तरह इधर से उधर भकता रहा सरपंच बचने के लिए राजनीति कर रहा था सरपंच भ्रष्ट सरपंच ने पत्रकारों खरीदने की कोशिश... सरपंच भतीजे एवम मित्र यश को लाखो रुपए का फर्जी बिल नान वेंडर को भुक्तान......... भाग 1




बलोदा बाजार/ जिले के ग्राम पंचायत में एक और भष्ट्राचार सामने आया है ताजा मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के पिपरभवना ते ग्राम पंचायत का है | जहां बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव के, बिना काम कराये लगभग 10 से 12 लाख 90 हजार 900 और मुलभुत की राशी का सरपंच और सचिव ने फर्जी प्रस्ताव कर निकाल लिया , और कुछ भी काम नहीं किया गया है  | सरपंच और सचिव की मनमानी से गांव के लोग भी काफी परेशान है , और सचिव और सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है मामला बलोदाबाजार  कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद जाँच कर कार्यवाही की बात कही आपको बता दें14 वे वित्त 15 वे वित्त योजना की राशि को शासन द्वारा ग्राम पंचायत में जनसंख्या के हिसाब से और विकास कार्यो के लिए दिया जाता है जिसमे मूलभूत सुविधाओं को भरपूर करना रहता है। पंचायत पर जैसे नाली निर्माण,बोरिंग बोर खनन,पचरी निर्माण,रोड निर्माण ,मरम्मद आदि जैसे कार्यो में विकास कार्य करवाया जाता है। जिसकी राशि का भुगतान किसी व्यक्ति विशेष नही भेज सकते 14 वे वित्त की राशि को वेंडर के खाते में भेजा जाता है जिससे पक्की बिल पंचायत को दिया जाता है जिसको जनपद पंचायत में शो किया जाता है

“वेंडर मतलब जिसके पास CGGST हो और उनके नाम पर कोई फर्म हो उसके खाते में पैसा ट्रांसफर करके वहां से सामान लिया जाता है”

ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मण कुर्रे है ,जिसने वेंडर भुगतान न करवाके अपने भतीजे पुस्पेंद्र कुमार कुर्रे एवम मित्र यश किराना के नाम पर भुगतान करवा दी है
इसका आंशिक नियम होता है,जब तक वेंडर नही रहेगा तो सामग्री कैसे दे पाएगा जो उनके नाम पर राशि का आहरण करवा दिया गया। कि उक्त संदर्भ में सरपंच के द्वारा अपने भतीजे के नाम पर गौठान में पैरा धुलाई ट्रैक्टर द्वारा कार्य अपने भतीजे के नाम पर 60500 -भेजा तथा आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत की राशि आहरित कर इसका दूरउपयोग करते हुए व्यक्तिगत लाभ लिया गया इससे सीधी सीधी अधिकारी की भी संलिप्त होने की खबर मान सकते है। क्योंकि जिसको कमीशन भेजा गया होगा या कमिशन कटने के बाद डिजिटल हुआ होगा आखिर सवेंदनशील सीईओ के रहते हुए इतने बड़े काला मटोल कैसे छिप गए कही कर्मचारी की मिलीभगत से अधिकारी तक फाइल जाते जाते भ्रष्टाचार कि दीमक ने सेंध तो नही मार लिया अब पूरी जानकारी जांच के बाद ही कन्फर्म हो पायेगा लेकिन सचिव एव सरपंच के कार्यप्रणाली पर इतने बड़े भ्रष्टाचार की पन्ना कैसे दब गया इसमे कार्यवाही किया जाता है या पूर्व की भांति अभयदान करने के लिए टेबल के नीचे से चढ़ोत्तरी पहुच जाता है तो क्या सवेंदनशील सीईओ भ्रष्टाचार को बढ़ावा और लाखों रुपये राशि को गबन करने वाले सचिव एव सरपंच ऊपर सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करते है या उनको मौका दिया जाता है जनपद सीईओ की कार्यवाही करने की तरीका से गलत कार्य करने वाले चाहे कोई भी कर्मचारी हो कार्यवाही करते ही है जनपद सीईओ से कार्यवाही के साथ साथ राशि वसूली करने की पालन प्रतिवेदन उच्च अधिकारी को भेज कर भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियो की मनोबल को बढ़ने से रोके
नान वेंडर यश किराना के नाम पर नाली पुलिया स्कूल रिपेयरिंग 120000 की राशि यश किराना को भुगतान पुनः नाली सफाई के नाम यश किराना 28000 भुक्तान हेडपंप चबूतरा निर्माण के नाम पर यश किराना को 25000 भुक्तान साफ सफाई  के नाम पर यश किराना को 20000 भुक्तान नाली पुलिया की स्कूल रिपेयरिंग के नाम पर यश किराना को 120000 भुक्तान कार्यालय व्यवस्था के नाम पर यश किराना को 30000 का भुक्तान पुलिया निर्माण तेंदुआ यश किराना स्टोर को 47800 भुक्तान हेड पंप रिपेयरिंग के नाम पर यश किराना 30000 जब यश किराना स्टोर है तो यश के नाम पर लाखों रुपए के मरम्मत कार्य पुलिया निर्माण क्रनटक्सन के कार्य कैसे करवा सकते है जब यश एक किराना स्टोर सम्हालते है तो रिपेयरिंग क्रनटक्सन का बिल कैसे दे सकते है इससे साफ प्रतीत होता है कि फर्जी बिल लगा कर शासन के राशि का बंदर बाट किया गया है इसके अतिरिक्त नाला सफाई के नाम पर 19100 रु भुक्तान नाला बंधान कार्य 25500 भुक्तान बोरवेल फाइटिंग गोठान में 46000 भुक्तान हेड पंप रिपेयरिंग 21500 भुक्तान नाला बंधान 70000 भुक्तान वाटर सप्लाई 30000 भुक्तान नाला बंधान 49000 भुक्तान पुनःनाला बंधान 49000भुक्तान  स्कूल पहुंच मार्ग मरम्मत बेंदवा 49200 भुक्तान पहुंच मार्ग मरम्मत 49200 भुक्तान सामग्री क्रय 2288 भुक्तान पुनः सामग्री क्रय 2288 किराना समाग्री 10000 भुक्तान दाल आलू प्याज 98390 भुक्तान तेल सोया बड़ी निर्मा 90105 भुक्तान चावल दाल आलू प्याज 91920 किराना समाग्री 10000 भुक्तान स्टेस्नरी 2800 भुक्तान स्टेस्नरी 4000 भुक्तान की राशि फर्जी तरीके से आहरित की गई है जबकि धरातल में ऐसा कोई कार्य हुआ ही नहीं है सरपंच और सचिव के कारगुजारियो के बारे में जब जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया तो उन्होंने  जांच कर कार्यवाही का भरोषा दिया है अब देखने वाली बात यह होगी क्या मामले पर कोई कार्रवाई होती है ? 
या फिर अन्य मामलों की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डालकर भ्रष्ट्राचारियो को प्रोत्साहित किया जायेगा |इन भ्रस्ट सरपंच सचिव के बड़े बड़े कारनामें आपको अगला अध्याय में दिखाएंगे 

 रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ संवाददाता हेमंत पटेल की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer