बसना - शिशु मंदिर भंवरपुर में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सोनहा बिहान छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आ.संपत अग्रवाल संस्थापक नीलांचल सेवा समिति बसना,आ. गजेंद्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, आ.कौशल महंत कौशल संस्थापक कला कौशल साहित्य संगम, आ.प्रतीक देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत भंवरपुर, आ.युधिष्ठिर कर सेवानिवृत्त शिक्षक, आदरणीय कमल स्वर्णकार प्रधानाचार्य शिशु मंदिर भंवरपुर,चातुरी डिग्री लाल नंद प्रदेश अध्यक्ष चौहान सेना की उपस्थिति में पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सोनहा बिहान के संपादक डिजेन्द्र कुर्रे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में महासमुंद जिले से प्रेमचंद साव,मानकदास छतीसगढिया,विनोद जोगी,खीरसागर चौहान,शंकर सिंह रत्नेश , डॉ जयराम पटेल, बलौदाबाजार जिले से डिजेन्द्र कुर्रे ,तेरस कैवर्त आँसू,लोकनाथ ताण्डेय,इंद्राणी साहू साँची, तुलेश्वरी धरूंधर,रायगढ़ जिले से मार्गेट कुजूर,जयन्त यादव,पूर्णिमा चौधरी पिंकी,रीना सिंह,योगमाया कटकवार,सारंगढ़ जिले से ज्ञान बोधि निराला,कमलेश यादव,कोरबा जिले से द्रौपती साहू, योगेश राजवाड़े,कौशिल्या खुराना,जांजगीर जिले से रघुनाथ जयसवाल,नरेंद्र वैष्णव , भगत राम साहू कोरिया जिला से बिसे लाल बिलासपुर जिले से सावित्री यादव,रामभरोस तोन्डे,उपस्थित थे।इनको सोनहा बिहान में उत्कृष्ट सृजन हेतु कोहिनूर रचना शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही साथ सभी को नीलांचल सेवा समिति के सक्रिय सदस्य बनने पर उसे प्रमाण पत्र परिचय पत्र प्रदान कर नीलांचल सेवा समिति में जोड़ा गया।इसमें संस्कार मंच के परशुराम चौहान धनीराम नंद सुकमोती चौहान गणपत देवदास चंदर सिंह सिदार अनुषा सोना एवं अन्य साहित्यकारों ने भी हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम नीलांचल सेवा समिति एवं कला कौशल साहित्य संगम के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।
Post Top Ad
Tuesday, September 7, 2021

Home
Unlabelled
शिशु मंदिर भंवरपुर में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सोनहा बिहान छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन किया गया..
शिशु मंदिर भंवरपुर में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सोनहा बिहान छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन किया गया..
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)