सारंगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मेंआज दिनांक 6/9/2021को ग्राम रेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ता प्रति धारक अधिवक्ता श्री प्रफुल्ल कुमार तिवारी एवं पीएलबी श्रीमती मुक्ता यादव व सरपंच ग्राम पंचायत रेडा एवं महिला स्व सहायता समूह से श्रीमती आशा यादव श्रीमती रेवती लहरें श्रीमती रीता यादव श्रीमती तीज कुंवर यादव श्रीमती सविता निषाद श्रीमती दीपिका अजगल्ले श्रीमतीअनीता भारती श्रीमती संगीता भारती श्रीमती उमा भारती ग्राम रेडा व समस्त ग्रामवासी रेडा एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि यादव की गरिमामय उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 11/9/2021 के संबंध में उपस्थित जनों को प्रति धारक अधिवक्ता अधिवक्ता महोदय के द्वारा विस्तार से जानकारी दिया गया एवं महिला हिंसा घरेलू हिंसा, भरण पोषण, मोटर यान अधिनियम के संबंध में अधिवक्ता महोदय के द्वारा जानकारी दिया गया व पीएलबी श्रीमती यादव के द्वारा नेशनल लोक अदालत व महिला समूह के आर्थिक उत्थान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं चर्चा किया गया व नेशनल लोक अदालत का लाभ आम जनों को अधिक से अधिक संख्या में लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Post Top Ad
Tuesday, September 7, 2021

Home
Unlabelled
सारंगढ़ के ग्राम पंचायत रेडा में विधिक सेवा शिविर आयोजित किया, अधिवक्ता श्रीमान प्रफुल्ल कुमार तिवारी ने विधि की जानकारी दिया
सारंगढ़ के ग्राम पंचायत रेडा में विधिक सेवा शिविर आयोजित किया, अधिवक्ता श्रीमान प्रफुल्ल कुमार तिवारी ने विधि की जानकारी दिया
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)