कंचन पटेल व उनके पति ने किया आरक्षक नरेंद्र प्रधान एवं उनकी टीम का धन्यवाद ....सांकरा लायन -1 की टीम की वजह से एक गरीब परिवार में आयी मुस्कान... पढ़िए पूरी ख़बर.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 19, 2021

कंचन पटेल व उनके पति ने किया आरक्षक नरेंद्र प्रधान एवं उनकी टीम का धन्यवाद ....सांकरा लायन -1 की टीम की वजह से एक गरीब परिवार में आयी मुस्कान... पढ़िए पूरी ख़बर....

 


कई दफा हमें पुलिस का कठोर रूप देखने को मिलता है, लेकिन इस बार पुलिस का एक नया चेहरा सामने आ रहा है जिसका नाम है नरेंद्र प्रधान। सांकरा थाना के लायन वन में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र प्रधान का ड्यूटी करने का तरीका ही अलग है, वे हर समय जरूरतमंदो की मदद को तैयार रहते है।  इसी प्रकार उन्हें आज दिनांक 19-11-21 को साकरा लाइन 1 को सूचना मिली की बसना थाना के ग्राम पोटापारा में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में है तथा अचानक काफी दर्द शुरू हो गया  है की सूचना पर तत्काल साकरा लायन 1 ग्राम पोटापारा  के लिए रवाना हुए । आपको बता दे की पोटापारा मार्ग  सिंगल मार्ग होने व जगह जगह खराब होने के बावजूद सांकरा लायन 1 ने 41 मिनट में घटना स्थल पहुच कर गर्भवती महिला एवं परिजनों को ERV वाहन में बैठाकर सीएचसी बसना के लिए रवाना हुए थे कि बीच रास्ते में  गर्भवती महिला को दर्द काफी बढ़ जाने से उक्त महिला को आगे जाना काफी मुश्किल हो गया जिसपर मितानिन एवं परिजनों के साथ मिलकर बीच रास्ते में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाया,  जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहे । जिससे कंचन पटेल W/O खिरोद पटेल को एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई , जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनों ERV वाहन से ही सुरक्षित सीएचसी बसना पहुंचाए एवं बच्चे के पिता को आरक्षक नरेंद्र प्रधान ने मिठाई देकर बधाई दी और उनके खुशी में शामिल हुए। आरक्षक नरेंद्र प्रधान के इस प्रकार के ड्यूटी करने के तरीके से पुलिस विभाग की और उनकी  अंचल में हर जगह काफी तारीफ हो रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer