मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पंचायत राज सम्मलेन समारोह मे बड़ी घोसणा सरपंचो जनपद जिला अध्यक्षों का मानदेय बढ़ाने की घोसणा....... पढ़िए और क्या क्या घोसणा किया गया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 20, 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पंचायत राज सम्मलेन समारोह मे बड़ी घोसणा सरपंचो जनपद जिला अध्यक्षों का मानदेय बढ़ाने की घोसणा....... पढ़िए और क्या क्या घोसणा किया गया


 

रायपुर 19-11-2021

रायपुर मे हुए पंचायती राज अधिनियम सम्मलेन समारोह जिसमे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बड़ी घोसणा की है जिसमे की पंचायतो की सरपंचो को जो मानदेय लगभग 2000 दिया जाता था उसे बढ़ा कर 4000 कर दिया गया है तथा पांचो को होने वाले बैठकों मे जो 200 की मानदेय दिया जाता था उसे 500 कर दिया गया और यही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष को 25000 प्रति माह जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 15000 तथा सदस्यो को 10000 देने की घोसणा की गयी यह घोसणा पंचायत के सभी पदाधिकारिओं के लिए एक खुशी की बात है जिसमे की इनका मानदेय बढ़ाया गया परन्तु यह मानदेय संतोषजनक नहीं है क्योंकि पुरे पंचायत को सँभालने वाले सरपंच को 4000 दिया जा रहा और 25000 जिला पंचायत अध्यक्ष को यही कारण है पंचायत और जिला स्तर मे होने वाले कराब्सन का इतनी मानदेय मे व्यक्ति वर्तमान मे स्वयं का पालन पोषण नहीं कर सकता जबकि जिम्मेदारी पुरे परिवार की होती है, इन्ही कारणों से गाँव का विकास नहीं हो पर रहा सरपंच और जिला पंचायत जनपद पंचायत के सभी पदाधिकारो का पैमेंट मे बढ़ोतरी की आवश्य्कता है सरपंच की काम से कम 15000 होना चाहिए जिला जनपद के अध्यक्ष का 35-50 हजार रुपए तक तथा सदस्यों को कम से कम 15 हजार तक मानदेय/पैमेंट देना चाहिए ताकि इससे गाँव के विकास मे लगने के लिए आने वाले राशि का उपयोग गाँव मे हो सके मज़बूरी मे सायद स्वयं का विकास करना पड़ता होगा सरकार को इस विषय मे विशेष ध्यान देना चाहिए परन्तु बस वे अपने पैमेंट और अल्लौंसेस को बढ़ाने मे ज्यादा जोर देते है ।पंचायत को अब तक केवल 20 लाख तक उपयोग की शक्ति थी जिसे बढ़ा कर 50 लाख कर दिहा गया ।


रिपोर्टर क्रांति से गोपी की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer