महामहिम राजयपाल महोदया को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारिओं द्वारा बेमौसम बारिश से हुए किसानो के नुकसान तहा अन्य समस्याओ से अवगत करा मुआवजे की मांग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 2, 2021

महामहिम राजयपाल महोदया को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारिओं द्वारा बेमौसम बारिश से हुए किसानो के नुकसान तहा अन्य समस्याओ से अवगत करा मुआवजे की मांग

दिनांक 01-12-2021 - महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन के माध्यम से कुछ ज्वलंत समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया।




जिसमें छत्तीसगढ़ में कुछ क्षेत्रों में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए उचित मुआवजा देने, प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी की सीमा को खत्म करके उपज का एक-एक दाना खरीदने, बारदाने की कमि का समाधान निकालने, अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने, आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को रोक लगाने और सिलगेर मामले में मृतक आदिवासी परिवार के आश्रितों को मुआवजा देने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, रेडी टू ईट कार्यक्रम को स्वसहायता समूह से छीनकर बीज निगम को देने के फैसले को वापस लेने, माहरा जाति सहित लगभग 20-22 जातियों की मात्रात्मक त्रुटियों को सुधार करके उनको संवैधानिक सुविधाओं का लाभ देने, और भी अन्य ज्वलंत मुद्दों के उचित समाधान हेतु सार्थक चर्चा हुई।





ज्ञापन देने के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश प्रभारी माननीय नर्मदा प्रसाद अहिरवार साहब, प्रदेश प्रभारी माननीय दूजराम बौद्ध जी, बसपा जिलाध्यक्ष रायपुर श्री संतोष मारकंडे जी, क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष श्री अरुण पन्नालाल जी शामिल थे।


रिपोर्टर क्रांति से गोपी की खबर

Post Bottom Ad

ad inner footer