देश के सच्चे रत्न राजेन्द्र प्रसाद का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा- एनके अग्रवाल... पढ़िए पूरी ख़बर.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 4, 2021

देश के सच्चे रत्न राजेन्द्र प्रसाद का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा- एनके अग्रवाल... पढ़िए पूरी ख़बर..

 सांकरा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 137 वीं जयंती पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह आयोजित

बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांकरा जोंक में जगन्नाथ मंदिर प्रागंण में डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 137 वीं जयंती में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक विकास, कोरोना के विरुद्ध युद्ध मे कोरोना योध्दा के रूप में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों पत्रकारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों सहित प्रतिभावान बच्चों का शाल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल नर्सिंग होम बसना संचालक डॉ. एनके अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के संयोजक मेघनाथ जोशी ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में फाउंडेशन मुख्य सचिव सेवकदास दीवान, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा  श्रीमती मेमबाई नेताम, उप सरपंच दिलबाग सिंह छाबड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के अध्यक्ष रवि कश्यप, पिथौरा जनपद सभापति हेमंत कौशक, सतपाल सिंह, श्रीमती डॉ. अरुणा अग्रवाल, डॉ गजानंद अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल मिश्रा, मुन्नीलाल अग्रवाल और मनोज मिश्रा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने सर्वप्रथम डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रीराम मानस मंडली गड़बेड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला राजा सव्वैया खुर्द की छात्राओं ने हमर सुघर छत्तीसगढ़, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम में लड़के की तरह लड़कियां भी मुठ्ठी बांध के जन्म लेती है संदेश के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वही शासकीय उच्च प्राथमिक शाला सांकरा की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परम्पराओं पर आधारित छत्तीसगढ़िया सबके बढ़िया थीम के साथ सुआ, करमा, ददरिया और राऊत नाचा प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एनके अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया था। संविधान निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। देश के वे सच्चे रत्न थे। मेहनत और सादगी की बदौलत सर्वोच्च पद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति बने थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। आज की पीढ़ी एवं देश के भविष्य विद्यार्थियों को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के आर्दशों और सिद्धांतों को ग्रहण कर समाज विकास में अपना योगदान देने की बात कहीं। साथ ही आगे डॉ एनके अग्रवाल ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र फाउंडेशन द्वारा सामाजिक जीवन में शिक्षा, बुजुर्गो, गरीब लोगों के मदद के लिये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।

फाउंडेशन के मुख्य सचिव सेवकदास दीवान ने कहा कि प्रतिष्ठित सांस्कारिक परिवार में जन्मे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। आजादी के पहले स्वतंत्रता आंदोलन के लिये और बाद में राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने अपना जीवन देश और समाज के लिये समर्पित किया ,12 वर्षों तक देश राष्ट्रपति रहे।पद छोड़ने के बाद सदाकत आश्रम मे अपना अंतिम जीवन व्यतीत किया।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पण्डो नगर मे 24 घंटा बिताये आज छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रपति भवन के नाम से विकास की बाट जोह रहा है।छत्तीसगढ़ से राजेन्द्र बाबू का गहरा रिश्ता रहा है।पण्डो जन जाति के लोगों को बसाया और उनके जीवन यापन की सुविधा प्रदान किया।  डॉ. एनके अग्रवाल ने बुजुर्ग, गरीबों एवं निःशक्त लोगों को बढ़ती ठंड को देखते हुये ठंड से बचाव हेतु कंबल दिया गया। जबकि फाउंडेशन के तरफ से अतिथियों ने कोरोना योद्धा के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये शिक्षक



 शरणदास राजन, पंचराम गहिर, गिरीश गजेंद्र, विजय कौशक पत्रकारिता क्षेत्र में पत्रकार स्वप्निल तिवारी, बलराज नायडू, इमरान ख्वाजा, मनहरण सोनवानी, गौरीशंकर मानिकपुरी, सुखदेव वैष्णव, अविनाश नायक, कामेश बंजारा, बसंत साहू, नवीन साव, गौरव चंद्रकार, चंद्रशेखर प्रभाकर, संतलाल कुर्रे, राजेश साव, संजय सिन्हा, रमेश सिन्हा, पीताम्बर विश्वकर्मा सहित कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सैकड़ों लोगों का सम्मान किया गया। वही डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में फॉउंडेशन के प्रदेश सहसचिव हेमसागर पटेल, जिला अध्यक्ष टिकेलाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष पीताम्बर पटेल ,चन्द्रकांत जोशी सहित बसना, पिथौरा और सांकरा क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शरण दास राजन ने किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer