100 पाउच महुआ शराब के साथ युवक को पकड़ा...कोसीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कोसीर पुलिस की काबिले तारीफ व सराहना की गई... पढ़िए पूरी ख़बर... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 5, 2022

100 पाउच महुआ शराब के साथ युवक को पकड़ा...कोसीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कोसीर पुलिस की काबिले तारीफ व सराहना की गई... पढ़िए पूरी ख़बर...

कोसीर पुलिस ने काला बैग में पकड़े 16, लीटर महुआ शराब के साथ युवक को पकड़ा


कोसीर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 4, जनवरी को मुखबिर के जरिए सुचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम डंगनिया तरफ़ से मोटर साइकिल में काला बैग में शराब लेकर बटाऊपाली की ओर आ रहा है सुचना मिलते ही कोसी र पुलिस प्रधान आरक्षक आरती दास महंत उसके हमराह 94,जीतराम लहरें 832, सुरेश कुमार 612,भीम सेन सिदार गवाह सुखिरू राम व सुखलाल साहू के साथ जाकर बटाऊपाली स्कूल के पास रेड किया और आरोपी को पकड़ लिया इस तरह से आरोपी अपना नाम मोहन कुरे पिता उतरा कुरे उम्र 32, वर्ष निवासी बरभाठा थाना केडार बताया गया जिसके कब्जे से एक काला बैग में रखा 100,नग प्लास्टिक पाउच कूल 16, लीटर महुआ शराब एवं मोटर साइकिल हीरो फैशन न सी जी्13ah8679,समक्ष गवाहरन जब्त किया जिसको रिमांड में लेकर न्यायालय भेजा गया जिसमें कोसीर पुलिस की काबिले तारीफ की व सराहना की गई

Post Bottom Ad

ad inner footer