मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का चुनाव 30 जनवरी को * निर्वाचन प्रक्रिया से प्रथम बार हो रहा सामाजिक चुनाव - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 24, 2022

मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ का चुनाव 30 जनवरी को * निर्वाचन प्रक्रिया से प्रथम बार हो रहा सामाजिक चुनाव

 कौन होगा पनिका समाज छत्तीसगढ़ का मुखिया 30 जनवरी शाम को आयेगा परिणाम

रायपुर/- छत्तीसगढ़ प्रदेश मे प्रथम  बार निर्वाचन प्रक्रिया से होने जा रहा चुनाव काफी महत्वपूर्ण और दिलचस्प है।


 आइये जानते हैं सामाजिक परिदृश्य पर एक नजर


अविभाजित मध्यप्रदेश के समय मे  भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रथम अधिवेशनश सन् 1977 मे भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रथम अध्यक्ष श्री जीवन दास मानिकपुरी अधिवक्ता ,मण्डला (म प्र) बने।  इसके पश्चात श्री पुरूषोत्तम दास  महंत देवरी ,श्री आरती दास महंत मंडला , श्री सुफल दास महंत रायगढ,  श्री  आरती दास पडवार, भिलाई  दास, डॉ देवधर महंत जांजगीर, शीतल दास मानिकपुरी बिलासपुर  , विद्याविनोद महंत कोरबा  राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं । 

गौरतलब है कि 2010 मे हुए सामाजिक  निर्वाचन के बाद एक दशक के लंबे अंतराल के बाद मानिकपुरी पनिका समाज का सामाजिक निर्वाचन होने जा रहा है जिसे लेकर समाज मे काफी उत्साह का माहौल है ।  

निर्वाचन पद्धति से हो रहे चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष के कुल पांच पदों के लिये 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।अध्यक्ष के लिये 4 , उपाध्यक्ष के लिए  1 महासचिव हेतु 2 ,सचिव के लिये 2 कोषाध्यक्ष के लिये केवल 1 नामांकन प्राप्त हुआ । इस तरह प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए ।  प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर श्री गोकुल दास जी कोण्डागाॅव और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर श्री लोकनाथ  केवङा बलौदा बाजार से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।

अध्यक्ष पद के लिये चार प्रत्याशी  क्रमशः ओमप्रकाश मानिकपुरी रायपुर,श्रवण दास मानिकपुरी रायपुर,प्रीतम दास माणिक  बिलासपुर,खोमन दास मानिकपुरी राजनांदगाँव मैदान मे है।

महासचिव पद के दो दावेदार श्री प्रकाश दास मानिकपुरी रायपुर और श्री जगदीश दास राजन महासमुंद से प्रत्याशी हैं । सचिव पद के लिए  श्री सुद्धुदास मानिकपुरी बलौदा बाजार से और श्री तुलसीदास मानिकपुरी बिलासपुर अपना भाग्य आजमा रहे हैं । 

लोकतंत्र की ताकत हमेशा मतदाता के हाथो मे होती है । पहली बार लोकतांत्रिक विधि से हो रहे इस चुनाव के लिए मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ के सभी जिलाध्यक्षो, जिला पदाधिकारियो , नगर अध्यक्षो एवं नगर पदाधिकारियो ,ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक पदाधिकारियो के साथ ही साथ सक्रिय समाज सेवी संगठनो के पदाधिकारियो को मौका दिया गया है । इस निर्वाचन मे आमीन माताओ, युवाओ और संतो महंतो के मताधिकार का विशेष ध्यान रखा गया है । 

30/01/2022 दिन रविवार को होने वाले सामाजिक निर्वाचन के लिए सभी जिलो के जिला मुख्यालय मे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं ।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यप्रकाश मानिकपुरी गरियाबंद (पूर्व राष्ट्रीय सामाजिक न्यायाधीश )

संरक्षक श्री देवधर दास महंत  ( पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष )एवं संरक्षक श्री जी.डी. मानिकपुरी भाटापारा ( राष्ट्रीय गौरव से सम्मानित ) के निर्देशन मे यह चुनाव आयोजित हो रहा है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer