सीईओ साहब! जांच करने गए जनपद केAIATO श्यामलाल चेलक, AIATO राजेंद्र साहू, और सीनियर इंजीनियर रितेश यादव अधिकारी हो गए गायब…27 दिन बाद भी नही पहुचा जनपद तक जांच प्रतिवेदन…क्यो? - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 23, 2022

सीईओ साहब! जांच करने गए जनपद केAIATO श्यामलाल चेलक, AIATO राजेंद्र साहू, और सीनियर इंजीनियर रितेश यादव अधिकारी हो गए गायब…27 दिन बाद भी नही पहुचा जनपद तक जांच प्रतिवेदन…क्यो?

 



सरसींवा - ग्राम पंचायत बिलासपुर के सरपंच सचिव पर पांचो द्वारा लगाया गया घोर भ्रष्टाचार का रूप इनके द्वारा माननीय कलेक्टर बलौदाबाजार एस डी एम बिलाईगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिलाईगढ़ को लिखित मे शिकायत किया गया है पांचो के द्वारा लगाए आरोप के अनुसार सरपंच सचिव की मिलीभगत से इन लोगो के द्वारा लाखो रुपए का गमन बताया गया है


आंगन बड़ी की खिड़की की हालत

आंगन बड़ी की खिड़की की हालत

जिसमे इनके बताये अनुसार देवता चबूतरा निर्माण के नाम से 30 हजार रुपए, आंगनबाडी क्रमांक 03 की मरमत तथा खिड़की लगवाने के नाम पर 40 हजार, आंगनबाड़ी केंद्र मे रनिंग वाटर के नाम पर 4 लाख आस पास जिसमे एक एक हाई पावर की मोटर लगा कर तीन तीन एच पी की मोटर का बिल बनवाया गया इस प्रकार के सरपंच सचिव पर बहुत सारे आरोप लगाए गए है, जिसमे शिकायत को ध्यान मे रख कर सी ई ओ साहब के द्वारा जाँच टीम गठित की गयी जिसमे AIATO श्यामलाल चेलक, AIATO राजेंद्र साहू, और सीनियर इंजीनियर रितेश यादव को जाँच अधिकारी बना कर उक्त पंचायत मे जाँच के लिए आदेशित किये जिसमे जाँच अधिकारी 27-12-2021 को पंचायत जाँच मे पहुचे जाँच मे गए अधिकारियो द्वारा जाँच न करने की पचो ने आरोप लगाया जिसमे पांचो का कहना है की जाँच अधिकारी जाँच मे आये थे परन्तु कही भी भौतिक सत्यापन नहीं किये और गाँव मे आकर लोगो के बिच पंचनामा बना कर वापस चल दिए तथा साथ साथ वर्तमान समय तक जाँच अधिकारी अपना जाँच प्रतिवेदन सम्बंधित अधिकारी को पेस नहीं किये है इनका मानना है की जाँच अधिकारी सरपंच सचिव मिल जुल कर शिकायत मे लीपापोती कर रहे है । उक्त समस्त जानकारी जब हमारे चैनल और टीम को मिली तो हम इस समबन्ध मे ग्राउंड लेवल मे जाकर हकीकत जानने की कोशिश किये जिसमे हमने भी पाया की पंचायत मे सरपंच सचिव द्वारा गाँव के विकास को मैदानी लेवल मे रोक कर केवल कागजी घोड़ा दौड़ाया गया है, हमारी टीम देवता चबूतरा, गार्डन, आंगनबाड़ी खिड़की, आंगनबाड़ी पास चबूतरा सभी को जाकर देखने पर हमने भी पाया की शिकायत कर्ता द्वारा सही शिकायत किया गया है ग्राउंड लेवल मे किसी प्रकार की कोई काम नहीं कराया गया है और यदि कही काम हुआ है तो केवल बिल के तुलना मे 10% तक 
चबूतरा निर्माण के चिन्हाकित जगह

आंगन बड़ी की खिड़की की हालत 

जाँच मे आये अधिकारी जाँच न करके केवल इनके द्वारा भी कागजी घोड़ा दौड़ाया गया है और कामचोरी के साथ साथ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए है संभवतः जाँच प्रतिवेदन न जमा करने तथा स्थलों का बिना निरिक्षण किये पंचनामा बना कर वापस चले जाना यह भी संका लती है की कही अधिकारी भी भ्रष्टाचार मे लिप्त हो आगे क्या होता है जानने के लिए बने रहिये हमारे चैनल पर.....



Post Bottom Ad

ad inner footer