सरसींवा- ग्राम पंचायत मुड़पार स के सरपंच पावन कुमार साहू और सचिव राजबहादुर जाटवर पर ग्रामवासियो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत किया गया था जिसमे शिकायत कर्ता प्रेम लाल साहू और दो साथी थे जिन्होने समाज के विकास को अवरुद्ध करने वाले भ्रस्ट सरपंच सचिव पर शिकायत कर कार्यवाही कराने की एक बहुत बड़ा कदम उठाया इनके शिकायत के आधार पर एक बहुत बड़े घोटाले का खुलासा हुआ जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर पंद्रह लाख इक्यावन हजार सत सो नब्बे रुपए का खामी पाया गया ।
उक्त पंचायत मे लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामानो की लिस्ट बना कर लाखो रुपए को आहरण किया गया था जिसमे जाँच अधिकारिओ के अनुसार सामग्री क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है इसी प्रकार एस बी एम से लाखो रुपए निकला गया ।
इसमें यह कहा जा सकता है की उक्त पंचायत के सरपंच सचिव गाँव और गाँव के विकास को दरकिनार कर स्वयं के विकास पर ध्यान दे सम्पति अर्जित करने मे लग गए । यह पंचायत पहले से ही विवादों मे घिरा हुआ था । पंचायत के लोग समझदार और विकासशील प्रवृति के होने के कारण जागरूक होने के कारण इस प्रकार के भ्रष्टा सरपंच के खिलाफ युद्ध छेड जीते भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यकर्ताओ को शासन प्रशासन के मदद करने तथा समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार को सबके सामने लाने की साहस दिखाने वाले और भ्रस्टाचार का खुलासा करने वाले लोगो को शासन के तरफ से इनाम मिलना चाहिए ।
ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति जुबा आपकी कलम हमारी