अध्यक्ष बने सेवक दास दीवान, प्रदेश महासचिव की कमान सुनील यादव को दी गई..... हम सबके लिए सब एक के लिये- शिव भारद्वाज पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश... पढ़िए पूरी ख़बर.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

अध्यक्ष बने सेवक दास दीवान, प्रदेश महासचिव की कमान सुनील यादव को दी गई..... हम सबके लिए सब एक के लिये- शिव भारद्वाज पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश... पढ़िए पूरी ख़बर....

हेमंत पटेल सारंगढ



ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक हाॅटल हंगरी फाॅक्स सागर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव भारद्वाज की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बैठक मे पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर यह संगठन का राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी। श्री शिव भारद्वाज ने बताया  कि यह संगठन पत्रकार साथी व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।सभी प्रदेशो मे प्रायः हमने देखा कि पत्रकार संघ सिर्फ फूल माला और नेताओ के इर्द-गिर्द तक सीमित होकर रह गया। पत्रकार हित को किनारे रख कर स्व हित को ज्यादा ध्यान दिया गया। आप सभी साथियों के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाना है। हम सबके लिए ,सब एक के लिये को चरितार्थ करते हुए आगे बढ़ना है। बैठक को संबोधित करते हुए अनीस दानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे पत्रकारिता एक चुनौती है बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।छत्तीसगढ़ मे बस्तर के पत्रकार साथी बारूद के ढेर मे रहकर पत्रकारिता करते हैं। प्रदीप दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश के अलावा उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।



 बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन ने किया। बैठक मे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के लिये वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति , सुनील यादव वरिष्ठ पत्रकार गरियाबंद को प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई।वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय प्रवीण खरे रायपुर, इस्माइल खान बलौदाबाजार , नीलम दास पड़वार कोरबा प्रदेश सचिव बनाये गये। उक्त अवसर पर हामिद कादरी, अल्तमस दानी सहित गुजरात, उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ के प्रमुख पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सेवक दास दीवान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन व छत्तीसगढ़ के पत्रकार साथियों के सहयोग से पत्रकार कल्याण महासंघ को मजबूत बनायेंगे और पत्रकारों के हित मे कार्य करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार हेतु अतिशीघ्र बैठक आयोजित की जायेगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer