गौरतलब हो कि जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 की जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज अपने क्षेत्र में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाती हैं जो कि अपने ही क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत केडार में एक दिवसीय जनरल सर्जरी, छाती रोग, हड्डी रोग, इंटरनल मेडिसिन एवं स्त्री रोग आदि के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कराया गया जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिल सके जहाँ मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम साहू सदस्य छ.ग. राज्य गौ आयोग के आतिथ्य में संम्पन्न हुआ साथ ही अब्बास अली भी रहे उपस्थित जहां डॉक्टरों में डॉ . संजीब पुरकायस्था ( एम.एस. , एफ.आई.ए.जी.ई.एस. , एम.बी.ए. ) लेप्रोस्कोपिक , मिनिमल एक्सेस एवं गैस्ट्रोइंटेस्टिनल विशेषज्ञ डॉ . मंदीप सिंह टुटेजा ( एम.बी.बी.एस. , डी.टी.सी.डी. , डी.एन.बी. ) छाती और फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ . अभिषेक त्रिपाठी ( एम.बी.बी.एस. , एम.एस. ) हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ . भारती सोय ( एम.बी.बी.एस. , एम.एस. ) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ . राकेश पटेल ( एम.बी.बी.एस. , एम.डी. ) इंटरनल मेडिसीन रोग विशेषज्ञ , श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल डॉ . दीनदयाल साहू सोनोलॉजिस्ट , क्रिटिकल केयर रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में यह निःशुल्क जांच शिविर का सैकड़ों की संख्या में आमजन ने लाभ लिया और लोग अपने जिला पंचायत सदस्य अनिका बिनोद भारद्वाज को इस निशुल्क जांच हेतु आशीर्वाद देते हुए प्रसंशा की जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच हितेश कुशल साहू का विशेष सहयोग रहा साथ ही रामगोपाल साहू जिला युवा साहू संघ अध्यक्ष, लोचन साहू , राज साहू आदि लोग उपस्थित रहे