सारंगढ। भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में विधानसभा स्तरीय कुशाभाऊ ठाकरे विस्तारक योजना के शक्ति केंद्र विस्तार को का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे विस्तारक योजना का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत मंडल के जिला के तथा प्रदेश स्तरीय नेता एवं कार्यकर्ताओं को बूथ तक लेकर जाने का योजना है इसी तारतम्य में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में. श्री छत्तर सिंह नायक जी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद), मा. डॉ. जवाहर नायक जी (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जिला रायगढ़), मा. श्री सतीश बेहरा जी (भाजपा जिला महामंत्री रायगढ़), मा. श्रीमती केराबाई मनहर जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), दीनानाथ खूंटे जी प्रदेश कोषाध्यक्ष अजा मोर्चा व श्री अंशु टुटेजा जी भाजपा आई टी सेल संयोजक जिला रायगढ़ वक्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन दीनानाथ खूंटे के द्वारा किया गया तथा भुवन मिश्रा के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समस्त शक्ति केंद्र विस्तारक, सहयोगी तथा आईटी सहयोगियों के साथ ही मंडल अध्यक्ष, महामंत्री - पदाधिकारी साथ की युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अजा मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।