ग्राम पंचायत अमोदी नाली निर्माण मे बड़ा अनिमिता, गुणवत्ताहिन् किया जा रहा निर्माण कार्य फिर भी जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद मे...... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 15, 2022

ग्राम पंचायत अमोदी नाली निर्माण मे बड़ा अनिमिता, गुणवत्ताहिन् किया जा रहा निर्माण कार्य फिर भी जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद मे......


 

सरसींवा-सराईपाली रोड मे सरसींवा से 10-12 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम पंचायत अमोदी है जहा वर्तमान मे भारी बरसात मे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है । मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत मे 10 लाख रुपए का पक्की नाली निर्माण के लिए राशि सेक्शन हुआ है, पक्की नाली देने मे सरकार का मुख्य उदेश्य है की गाँव को सुन्दर बनाना तथा कही पर पानी का जमाव न हो जिससे बरसात मे होने वाले पानी जमाव से अनेक बीमारियों से लोग सुरक्षित रह सके परन्तु आप देख सकते है की नाली बने कुछ समय हुआ है और टूटना चालू हो चूका है





  जिससे जगह जगह मे दूषित पानी का जमाव हो रहा जिससे लोगो मे बीमारी फैलाने का डर है और नाली को देख यहां स्पष्ट पता चलता है की इसमें किस तरह का मटेरिअल डाला गया है और किस हद तक गुणवत्ताहिन बनाया गया है बरसात मे पानी बहाते समय भी नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है और बहुत काम मात्रा मे सीमेंट और अन्य मटेरिअल का उपयोग किया जा रहा है । इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारी भी देख कर मोन धारण किये हुए है इससे सम्बंधित सरपंच सचिव रोजगार सहायक TA इंजीनियर और सभी पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए, लोगो के टैक्स की पैसे से लोगो को सुविधा प्रदान की जा रही सरकार द्वारा लेकिन अधिकारी व पदाधिकारी गुणवत्ताहिन् काम करके सभी अपने जेब भर रहे जिसका नतीजा देखा जा रहा है । शासन प्रशासन इस प्रकार हो रहे कार्यों की जाँच कर भ्रस्ट व जेब भरो अधिकारिओ पदाधिकारिओं पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।


हमारे द्वारा इस प्रकार हो रहे भ्रस्टाचार व गुणवत्ताहिन् कार्यों को ढूंढ लोगो की समस्या को खबर के माध्यम से शासन प्रशासन तक जान जोखिम मे डाल खुलासा कर पहुंचाया जा रहा देखिये आगे क्या कार्यवाही किया जाता है बने रहिये हमारे रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ साथ


गोपी (एंटी करप्शन एन्ड क्राइम इन्वेटिगेशन फ्रंट जिला सामाजिक कार्यकर्ता बलौदाबाजार) से प्राप्त सुचना अनुसार ।


हेमंत पटेल सोनू साहू की रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति बलौदाबाजार ।

Post Bottom Ad

ad inner footer