बसना पुलिस ने ‌किया 20 लाख का गांजा जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 13, 2022

बसना पुलिस ने ‌किया 20 लाख का गांजा जब्त

 


 

* अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

* नये थाना प्रभारी की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब, गांजा, जुआ सट्टा कारोबारियों में मचा हड़कंप

बसना -पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब पर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है कि दिनांक 13.07.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि डिजायर कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ में खपाने हेतु परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना बसना एवं सायबर की टीम ग्राम सिरको के पास NH53 में नाकाबंदी करते खड़े थे कि  एक संदिग्ध स्वीप्ट डिजायर कार आया जिसे रोक कर कार चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम श्यामदेव पिता राजेन्द्र कहार उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं 35 दुर्गा नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर का होना बताया जिसके डिजायर कार क्र, CG04NA5305 की तलाशी लेने  पर कार अंदर 100 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,00000रु होना पाया गया जिसे मौके पर जब्त कर धारा 20ख NDPS एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में सउनि विजय मिश्रा, आर बीरेंद्र साहू , डीग्री लाल नंद एवं स्टाफ द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer