खाकी के रंग स्कूल के संग का हुआ आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 16, 2022

खाकी के रंग स्कूल के संग का हुआ आयोजन

 




 सरायपाली -पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती मेघा टेम्भूरकर के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी  विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली  आशीष वासनिक  के द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए खाकी के रंग स्कूल के संग  के तहत थाना सरायपाली जिला महासमुंद के आत्मानंद स्कूल  सरायपाली  मे कार्यक्रम  का आयोजन किया गया कार्यक्रम में थाना पुलिस स्टाफ वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गुप्ता विधायक प्रतिनिधि  फिरोज खान शाला प्राचार्य स्कूल स्टाफ  एवं विद्यार्थी बच्चे  उपस्थित रहे । खाकी के रंग में स्कूल के संग कार्यक्रम में बच्चों से हो रहे अपराध मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई । यातायात नियमो की जानकारी , बालिका संबंधी अपराध की जानकारी अवैध नशे एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए अच्छेकार्यों में प्रगतिशील रहने की समझाईश दी गई । छात्र, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया एवं सभी को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि स्कूल व विद्यार्थियों का विकास हो सके जिसमें समस्त शाला प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा सहमति जताई गई|

Post Bottom Ad

ad inner footer